scorecardresearch
 

फ‍िनाले से पहले खेल गए बिग बॉस, अभ‍िषेक को घर से निकलवाया, अंकिता को व‍िलेन बनाया

बिग बॉस 17 से अभिषेक कुमार एलिमिनेट हो गए हैं. उन्हें आउट करने का फैसला कैप्टन अंकिता लोखंडे ने लिया है. फैंस अभिषेक के एविक्शन से नाराज हैं. अंकिता और मेकर्स को ट्रोल किया जा रहा है. फैंस ऐसा भी मान रहे क्या पता वीकेंड का वार में अभिषेक को घर में वापस भेजा जाए.

Advertisement
X
अभिषेक कुमार
अभिषेक कुमार

बिग बॉस 17 में फिनाले से तीन हफ्ते पहले बड़ा ट्विस्ट आया है. शो के एंग्री यंगमैन अभिषेक कुमार को घर से बाहर का रास्ता दिखा गया है. रियलिटी शो में कई बार हिंसक हो चुके अभिषेक ने इस वीक फिर से अपना आपा खोया. उन्होंने समर्थ जुरैल पर हाथ उठाया था. अभिषेक की इस हरकत की अब उन्हें सजा मिली है. 

अभिषेक को सेलेब्स ने किया था सपोर्ट
बिग बॉस 17 से अभिषेक कुमार को आउट करने का फैसला कैप्टन अंकिता लोखंडे ने लिया है. फैंस अभिषेक के एविक्शन से नाराज हैं. अंकिता और मेकर्स को ट्रोल किया जा रहा है. हाल ही में अभिषेक, ईशा मालवीय और समर्थ जुरेल के बीच काफी कहासुनी हो गई थी. उन्होंने एक दूसरे पर पर्सनल अटैक भी किए थे. अभ‍िषेक को लगातार पोक किया जा रहा था. फिर गुस्से में आकर उन्होंने समर्थ को थप्पड़ मारा. इस थप्पड़ की गूंज इतनी थी कि घर के बाहर बैठे सेलेब्स भी अभ‍िषेक के सपोर्ट में आ गए. समर्थ की पोकिंग इतनी ज्यादा थी कि कई ने उसे हैरेसमेंट बताया. 

बिग बॉस का सेफ गेम
लेकिन समर्थ पर कोई एक्शन लेने और वीकेंड के वार में सलमान से उन्हें फटकार मिलने की बजाय बड़ी सफाई से अभिषेक को घर से निकाल दिया गया. बिग बॉस ने घर की कैप्टन अंकिता से पूछा कि थप्पड़ मारने पर अभिषेक के साथ क्या किया जाना चाहिए? अंकिता ने तहलका के समय जो हुआ उसे फॉलो करते हुए ये फैसला दे दिया कि इस घर में हाथ उठाना मना है. अगर आप उठाते हैं तो घर से जाना होगा. अंकिता का ये फैसला अब उन पर उलटा पड़ने जा रहा है इस बात की खबर बिग बॉस ने किसी को नहीं होने दी. सोशल मीड‍िया पर अंकिता लोखंड़े को लेकर जबरदस्त गुस्सा लोगों में है. 

Advertisement

अंकिता कैप्टन होकर भी ब‍िग बॉस के चले दांव में बुरी तरह फंस गई हैं. वैसे भी फ‍िनाले के 3 हफ्ते बचे हैं. ऐसे में कंटेस्टेंट को निकलना है, मगर अभ‍िषेक को जिस तरह से निकाला गया वो तरीका साफ है कि घर के बाहर अब शोर होगा और ब‍िग बॉस, सलमान खान पर कोई दोष भी नहीं लगेगा. ज्यादा से ज्यादा समर्थ को अपनी च‍िंटू जैसी हरकतों के लिए सलमान से फटकार मिल जाएगी. पहले माना जा रहा था अभिषेक पर फैसला वीकेंड का वार में सलमान खान लेंगे. लेकिन उससे पहले ही अंकिता लोखंडे ने अभिषेक की किस्मत का फैसला कर दिया है.

शो में वापसी करेंगे अभिषेक?
फैंस ऐसा भी मान रहे क्या पता वीकेंड का वार में अभिषेक को घर में वापस भेजा जाए. क्योंकि इसमें दो राय नहीं है शो को अभिषेक ने काफी सारा कंटेंट दिया है. पहले भी ऐसा हो चुका है जब एविक्शन के बाद वीकेंड का वार में माफीनामे के बाद सलमान ने कंटेस्टेंट्स की शो में वापसी कराई हो. अभिषेक अपने एग्रेसिव नेचर की वजह से शो में बुरा फंसे हैं. उन्हें लेकर घर से बाहर भी काफी हंगामा मचा.

एक्टर ने चाहे शो की ट्रॉफी ना जीती हो, लेकिन फैंस का दिल वो जीत चुके हैं. 
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement