बिग बॉस 16 को शुरू हुए एक हफ्ते का समय बीत चुका है. इस शो में रोज कुछ न कुछ नया देखने मिल रहा है. इस बार बिग बॉस ने पुरानी सारी बातों को पीछे छोड़ते हुए कंटेस्टेंट्स के साथ नई अप्रोच अपनाई है. शुक्रवार और शनिवार को होस्ट सलमान खान वीकेंड का वार लेकर आए. इसमें उन्हें घर के अंदर जाकर घरवालों से बात करते देखा गया. तो अब कंटेस्टेंट्स को दर्शकों के सवालों का जवाब देने होंगे.
दर्शकों ने उड़ाए घरवालों के होश
शो के नए प्रोमो में घरवालों को टीवी के सामने बैठे देखा जा सकता है. सभी से बिग बॉस कहते हैं कि उनके सामने दर्शक अपने सवाल रखने जा रहे हैं. ये वो दर्शक हैं जो हफ्तेभर से लगातार शो को देख रहे हैं. इसके बाद स्क्रीन पर कुछ महिला दर्शक नजर आती हैं, जो निमृत, अब्दू, सुम्बुल और शालीन से सवाल करती हैं. पहली दर्शक निमृत से कहती हैं, 'इतनी बड़ी जिम्मेदारी मिली है आपको और आप बात-बात पर रो देती हो.'
दूसरी दर्शक कहती हैं, 'अब्दू भी आपकि तरह गेम खेल रहे हैं. आप उन्हें बच्चे की तरह क्यों ट्रीट करते हो?' इसके जवाब में अब्दू सभी से कहते हैं कि इस घर में बच्चों के आने की मनाही है. मैं एक आदमी हूं, मैं बच्चा नहीं हूं. उनकी इस बात को सुनने के बाद सभी घरवालों ने उनके लिए तालियां बजाईं.
दर्शक ने सुम्बुल से कहा कि वह स्ट्रॉन्ग नजर नहीं आ रही हैं. जवाब में सुम्बुल ने कहा कि उन्हें जितना रोना धोना था वो उन्होंने पिछले चार दिनों में कर लिया है. अब वह वापस स्ट्रॉन्ग रूप में आ जाएंगी. एक और दर्शक ने शालीन भनोट की क्लास ली. दर्शक ने कहा कि शालीन, गौतम से कह रहे थे कि हमें उनके लेवल पर नहीं गिरना है. अपने पर खेलना है. तो भैया पहले आप अपना लेवल देखो. महिला की बात को सुनकर शालीन का चेहरा छोटा-सा हो जाता है.
जाहिर है आज शाम के एपिसोड में मजा आने वाला है. दर्शकों की बात का घरवालों पर क्या असर होगा और अपनी सफाई में वो क्या कहेंगे ये देखने वाली बात है. इसी के साथ रविवार के एपिसोड में कृष्णा अभिषेक और शेखर सुमन भी घरवालों के साथ मस्ती मजा करने आने वाले हैं.