बिग बॉस 15 के गुरुवार के एपिसोड में काफी हंगामा देखने को मिला. प्रतीक सहजपाल की वजह से कैप्टेंसी टास्क रद्द होने के चलते सभी ने उन्हें खरी खोटी सुनाई. वहीं करण कुंद्रा तेजस्वी प्रकाश से थोड़ा नाराज दिखे. करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश के बीच बीबी हाउस में नजदीकियां देखने को मिली. जानते हैं बीते एपिसोड के बड़े हाईलाइट्स...
किचन की राशनिंग को लेकर लड़े प्रतीक-तेजस्वी
किचन की राशनिंग की जिम्मेदारी प्रतीक सहजपाल ने ली है. लेकिन जिस तरह से वे काम कर रहे हैं और चीजों की राशनिंग कर रहे हैं उससे तेजस्वी खुश नहीं हैं. दोनों के बीच राशनिंग को लेकर बहसबाजी हुई.
करण को ढूंढती तेजस्वी की निगाहें
शो में करण और तेजस्वी के बीच क्यूट बॉन्ड नजर आ रहा है. बीते एपिसोड में तेजस्वी की नजरें करण कुंद्रा को ढूंढ़ती दिखीं. बाथरूम एरिया में तेजस्वी करण से अपने लुक और हेयरस्टाइल को लेकर सुझाव मांगती नजर आईं. दोनों का ये क्यूट बॉन्ड देख अकासा सिंह ने उनके लिए रोमांटिक गाना गाया.
Umar Riaz की फुटेज काटने पर Bigg Boss मेकर्स पर भड़के फैंस, पूछा- इतने बायस्ड क्यों?
बिग बॉस ने घरवालों पर कसा तंज
क्योंकि इस हफ्ते हुए लग्जरी बजट टास्क में कोई भी टीम नहीं जीती. बिग बॉस ने सभी घरवालों पर तंज कसा. टास्क को सफल ना बनाने और इसे जीतने की लाचार कोशिश करने के लिए सदस्यों को खरी खोटी सुनाई. इसी के साथ बिग बॉस ने घरवालों को कैप्टन की दावेदारी के लिए आपसी सहमति से दो नाम चुनने को कहा.
कैप्टन के लिए दावेदार चुनने को लेकर बहस
कैप्टेंसी की दावेदारी के लिए विशाल आदित्य सिंह, उमर रियाज, जय भानुशाली, करण कुंद्रा, प्रतीक सहजपाल, सिम्बा नागपाल ने अपने अपने नाम दिए. इस दौरान आपसी सहमति नहीं बन पा रही थी. बाकियों ने कोशिश भी की अपने दावेदारी से हटने की और किसी अंजाम तक पहुंचने की. लेकिन प्रतीक अपने स्टैंड से नहीं हटे. प्रतीक जिद पर अड़ गए कि उन्हें कैप्टन बनना ही बनना है. इस वजह से सभी घरवाले प्रतीक के खिलाफ खड़े हो गए.
आर्यन खान को मिली बेल, लेकिन जारी रहेगा शाहरुख खान-गौरी का इंतजार, जानें वजह
#BB15 ke ghar mein aaj aa chuki hai mushkil ki ghadi, captaincy task par nahi ho pa rahi hai gharwaalon ki aapsi sehamati!@BeingSalmanKhan #BiggBoss15 pic.twitter.com/opSuNY2sw6
— ColorsTV (@ColorsTV) October 28, 2021
बिग बॉस ने रद्द किया कैप्टेंसी टास्क
क्योंकि घरवाले कैप्टेंसी की दावेदारी के लिए कोई 2 नाम देने में असमर्थ हुए, इसलिए बिग बॉस ने कैप्टेंसी टास्क ही रद्द कर दिया. घरवालों को अब इस हफ्ते कोई कैप्टन नहीं मिलेगा.
.@realsehajpal nahi ho rahe hai convince kisi aur ki daawedaari se! Kya hoga unka faisla?🧐@BeingSalmanKhan #BiggBoss15 #BB15 pic.twitter.com/apWywSJ7F2
— ColorsTV (@ColorsTV) October 28, 2021
तेजस्वी से नाराज करण कुंद्रा
कैप्टेंसी की दावेदारी में तेजस्वी प्रकाश ने विशाल कोटियन का नाम दिया था. इससे करण कुंद्रा अपसेट हैं. वे अकासा सिंह से बात करते हुए इसका जिक्र करते हैं. करण का मूड खराब है. करण को समझ नहीं आया कि क्यों तेजस्वी ने विशाल का नाम दिया जबकि वो विशाल को पसंद नहीं करती हैं.