scorecardresearch
 

BB15 Written Update: बिग बॉस ने लगाई डांट, प्रतीक सहजपाल की जिद से परेशान हुए घरवाले

प्रतीक सहजपाल की वजह से कैप्टेंसी टास्क रद्द होने के चलते सभी ने उन्हें खरी खोटी सुनाई. वहीं करण कुंद्रा तेजस्वी प्रकाश से थोड़ा नाराज दिखे. करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश के बीच बीबी हाउस में नजदीकियां देखने को मिली. जानते हैं बीते एपिसोड के बड़े हाईलाइट्स...

Advertisement
X
प्रतीक सहजपाल
प्रतीक सहजपाल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इस हफ्ते नहीं होगा बीबी हाउस में कोई कैप्टन
  • प्रतीक की जिद से परेशान हुए घरवाले
  • तेजस्वी से नाराज करण कुंद्रा

बिग बॉस 15 के गुरुवार के एपिसोड में काफी हंगामा देखने को मिला. प्रतीक सहजपाल की वजह से कैप्टेंसी टास्क रद्द होने के चलते सभी ने उन्हें खरी खोटी सुनाई. वहीं करण कुंद्रा तेजस्वी प्रकाश से थोड़ा नाराज दिखे. करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश के बीच बीबी हाउस में नजदीकियां देखने को मिली. जानते हैं बीते एपिसोड के बड़े हाईलाइट्स...

किचन की राशनिंग को लेकर लड़े प्रतीक-तेजस्वी

किचन की राशनिंग की जिम्मेदारी प्रतीक सहजपाल ने ली है. लेकिन जिस तरह से वे काम कर रहे हैं और चीजों की राशनिंग कर रहे हैं उससे तेजस्वी खुश नहीं हैं. दोनों के बीच राशनिंग को लेकर बहसबाजी हुई.

करण को ढूंढती तेजस्वी की निगाहें

शो में करण और तेजस्वी के बीच क्यूट बॉन्ड नजर आ रहा है. बीते एपिसोड में तेजस्वी की नजरें करण कुंद्रा को ढूंढ़ती दिखीं. बाथरूम एरिया में तेजस्वी करण से अपने लुक और हेयरस्टाइल को लेकर सुझाव मांगती नजर आईं. दोनों का ये क्यूट बॉन्ड देख अकासा सिंह ने उनके लिए रोमांटिक गाना गाया.

Umar Riaz की फुटेज काटने पर Bigg Boss मेकर्स पर भड़के फैंस, पूछा- इतने बायस्ड क्यों?
 

बिग बॉस ने घरवालों पर कसा तंज

क्योंकि इस हफ्ते हुए लग्जरी बजट टास्क में कोई भी टीम नहीं जीती. बिग बॉस ने सभी घरवालों पर तंज कसा. टास्क को सफल ना बनाने और इसे जीतने की लाचार कोशिश करने के लिए सदस्यों को खरी खोटी सुनाई. इसी के साथ बिग बॉस ने घरवालों को कैप्टन की दावेदारी के लिए आपसी सहमति से दो नाम चुनने को कहा.

Advertisement

कैप्टन के लिए दावेदार चुनने को लेकर बहस

कैप्टेंसी की दावेदारी के लिए विशाल आदित्य सिंह, उमर रियाज, जय भानुशाली, करण कुंद्रा, प्रतीक सहजपाल, सिम्बा नागपाल ने अपने अपने नाम दिए. इस दौरान आपसी सहमति नहीं बन पा रही थी. बाकियों ने कोशिश भी की अपने दावेदारी से हटने की और किसी अंजाम तक पहुंचने की. लेकिन प्रतीक अपने स्टैंड से नहीं हटे. प्रतीक जिद पर अड़ गए कि उन्हें कैप्टन बनना ही बनना है. इस वजह से सभी घरवाले प्रतीक के खिलाफ खड़े हो गए.

आर्यन खान को मिली बेल, लेकिन जारी रहेगा शाहरुख खान-गौरी का इंतजार, जानें वजह
 

बिग बॉस ने रद्द किया कैप्टेंसी टास्क

क्योंकि घरवाले कैप्टेंसी की दावेदारी के लिए कोई 2 नाम देने में असमर्थ हुए, इसलिए बिग बॉस ने कैप्टेंसी टास्क ही रद्द कर दिया. घरवालों को अब इस हफ्ते कोई कैप्टन नहीं मिलेगा.

तेजस्वी से नाराज करण कुंद्रा

कैप्टेंसी की दावेदारी में तेजस्वी प्रकाश ने विशाल कोटियन का नाम दिया था. इससे करण कुंद्रा अपसेट हैं. वे अकासा सिंह से बात करते हुए इसका जिक्र करते हैं. करण का मूड खराब है. करण को समझ नहीं आया कि क्यों तेजस्वी ने विशाल का नाम दिया जबकि वो विशाल को पसंद नहीं करती हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement