बिग बॉस 15 की गिरती टीआरपी को पटरी पर लाने के लिए मेकर्स ने कमर कस ली है. शो में एक्स कंटेस्टेंट्स की वाइल्ड कार्ड एंट्री ने जबरदस्त तड़का लगाया है. अब शो के अपकमिंग एपिसोड में बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया कंटेस्टेंट्स को आईना दिखाएंगी और उनको एनर्जी और एंटरटेनमेंट का डोज देते हुए नजर आएंगी.
बिग बॉस 15 में लगेगी नेहा की अदालत
शो के अपकमिंग एपिसोड में नेहा धूपिया अपने बेबाक अंदाज से घरवालों की क्लास लगाएंगी. घर में नेहा धूपिया की अदालत लगेगी और कठघरे में कई कंटेस्टेंट्स खड़े हुए नजर आएंगे. शो का प्रोमो वीडिया भी सामने आ गया है. प्रोमो में नेहा की अदालत में सबसे पहले करण कुंद्रा और उमर रियाज कटघरे में नजर आ रहे हैं.
नेहा करण से पूछेंगी कि 8 हफ्ते हो गए आपने क्या किया? इसपर करण कहेंगे कि मैंने प्यार किया. करण के जवाब पर नेहा उन्हें कहेंगी वो भी नहीं खुलकर किया. इसके बाद नेहा उनसे आगे कहेंगी- ऐसे क्यों रहता है चौड़ में आ जाना.
कहां गायब थे Rakhi Sawant के पति? क्यों छिपाया अपना रिश्ता? Bigg Boss 15 में खोला राज
निशांत से नेहा धूपिया ने कही ये बात
करण के बाद नेहा धूपिया निशांत की क्लास लगाते हुए नजर आ रही हैं. नेहा निशांत से कहती हैं- जीतना आप चाहते नहीं है. इसपर निशांत कहते हैं-भूख है, लेकिन नेहा उनकी बात पर कहती हैं- दिख नहीं रही है. जो एंटरटेन नहीं करेगा उसको गुड बाय.
बिग बॉस में सुनील शेट्टी की मस्ती
शो के अपकमिंग एपिसोड में बिग बॉस 15 में पहली बार सुनील शेट्टी एंट्री करेंगे. सुनील शेट्टी यहां स्टेज पर सलमान खान संग डांस और मस्ती करेंगे और फिर कंटेस्टेंट्स संग मस्ती मजाक करते हुए दिखाई देंगे. शो का अपकमिंग एपिसोड कुल मिलाकर काफी धमाकेदार होने वाला है.