बिग बॉस 15 यूं तो अपने फिनाले से कुछ ही हफ्ते दूर है, लेकिन इसी बीच शो के मेकर्स ने एक बड़े ट्विस्ट की घोषणा कर दी है. लगातार तीन बार टिकट-टू-फिनाले जैसे अहम टास्क को रद्द कराने पर बिग बॉस घरवालों को सबक सिखाने के लिए शो में 4 नए चैलेंजर्स की एंट्री करा रहे हैं. बिग बॉस के कमिंग एपिसोड में टीवी की मोस्ट फेमस एक्ट्रेसेस सुरभि चंदना, मुनमुन दत्ता, आकांक्षा पुरी और एक्टर विशाल सिंह चैलेंजर बनकर शो में एंट्री करेंगे.
बिग बॉस में 4 नए चैलेंजर्स की एंट्री
अपकमिंग एपिसोड के कुछ प्रोमो वीडियो भी शेयर कर दिए गए हैं, जिसमें सुरभि चंदना और मुनमुन दत्ता की झलक दिखाई गई है. लेकिन घरवाले इस बात से बिल्कुल अनजान हैं कि उनके ऊपर एक नई मुसीबत टूटने वाली है.
एक प्रोमो वीडियो में आप देख सकते हैं कि घरवालों को शॉक देने के लिए बिग बॉस कहते हैं- बिग बॉस चाहते हैं कि सुरभि अपना माइक ठीक से पहन लें. सुरभि का नाम सुनकर सभी घरवाले हैरान रह जाते हैं. राखी चौंकते हुए कहती हैं- बिग बॉस सुरभि कौन हैं? वहीं निशांत कहते हैं- बिग बॉस सुरभि कौन हैं मैं जानना चाहता हूं.
चैलेंजर्स का सुनकर घरवालों के उड़े होश
के एक दूसरे प्रोमो में बिग बॉस घरवालों को बताते हैं कि 4 नामचीन सदस्यों ने बिग बॉस का कार्य को जीतकर 4 टिकट-टू-फिनाले अपने नाम कर लिए हैं. यह सुनकर घरवालों के चेहरे उतर जाते हैं. सुरभि चंदना कहती हैं- हर टास्क को आप रद्द कराते हो. बिग बॉस आप ही के साथ खेल गए भाई साहब.
ब्लैक मोनोकनी में इंटरनेट सेंसेशन Avneet Kaur, नए साल के पहले दिन सिजलिंग लुक से ढाया कहर
कंटेस्टेंट्स को टॉर्चर करेंगे 4 नए चैलेंजर
शो के एक और प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि चारों चैलेंजर्स आते ही घरवालों की नाक में दम कर देंगे. चैलेंजर्स घरवालों को बुरी तरह टॉर्चर करेंगे और उनसे उन्हीं के साथ टॉर्चर करने को कहेंगे. चैलेंजर्स किसी को मिर्ची खाने के लिए कहेंगे, तो किसी को उनपर कीचड़ डालने के लिए. बिग बॉस ने फिनाले से पहले ही गेम में पूरी बाजी पलट दी है. शो का प्रोमो वीडियो देखकर तो साफ है कि शो का कमिंग एपिसोड में काफी धमाल मचने वाला है.