scorecardresearch
 

Bigg Boss 15: राखी-रितेश के रिश्ते में देवोलीना की वजह से पड़ी फूट, एक्ट्रेस ने किया पति को वॉर्न

बीते दिन के एपिसोड में दिखाया गया है कि किस तरह से जब देवोलीना भट्टाचार्जी अपना दुखड़ा रितेश के सामने रोती हैं रितेश का दिल पिघल जाता है. वे देवोलीना का ढांढस बांधते नजर आते हैं. मगर राखी सावंत को ये बात कुछ रास नहीं आती है. वे किसी तरह रितेश को समझाने की कोशिश करती हैं कि वे देवोलीना की ट्रिक्स का निशाना ना बनें और इंडिविजुअल गेम खेलें.

Advertisement
X
राखी और रितेश
राखी और रितेश
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राखी और रितेश में हो गई अनबन
  • वजह बनीं एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी

बिग बॉस 15 की जब शुरुआत हुई थी तो फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड थे शो को लेकर. कंटेस्टेंट्स से सभी को काफी उम्मीदें भी थीं. मगर उम्मीद के मुताबिक कुछ भी होता नजर नहीं आ रहा है. फैंस इस बार के सीजन से बहुत ज्यादा खुश नहीं नजर आ रहे हैं. शो में राखी सावंत के पति का खुलासा हो गया है और वे भी अब शो का हिस्सा बन चुके हैं. दोनों के बीच की केमिस्ट्री को फैंस पसंद कर रहे हैं. पिछली बार के सीजन की तरह ही इस सीजन भी शो को एंटरटेनमेंट क्वीन राखी सावंत ही आगे लेकर जा रही हैं.

राखी फील कर रहीं इनसेक्योर!

बीते दिन के एपिसोड में दिखाया गया है कि किस तरह से जब देवोलीना भट्टाचार्जी अपना दुखड़ा रितेश के सामने रोती हैं रितेश का दिल पिघल जाता है. वे देवोलीना का ढांढस बांधते नजर आते हैं. मगर राखी सावंत को ये बात कुछ रास नहीं आती है. वे किसी तरह रितेश को समझाने की कोशिश करती हैं कि वे देवोलीना की ट्रिक्स का निशाना ना बनें और इंडिविजुअल गेम खेलें. रितेश मगर राखी की बात से ज्यादा इत्तेफाक नहीं रखते. वे कहते हैं कि उन्हें ये खुद डिसाइड करना आता है कि उन्हें क्या देखना है. राखी उन्हें समझाने की कोशिश ना करें.

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

राखी सावंत ने जब शादी की थी उस दिन से ही फैंस ये जानने को बेकरार थे कि आखिर राखी का हसबेंड कौन है. मगर बिग बॉस 15 में रितेश के इंट्रोडक्शन से पहले किसी ने भी उन्हें नहीं देखा था. सिर्फ राखी के मुंह से उनका नाम और उनके किस्से सुने थे. मगर किसी ने भी उन्हें देखा नहीं था.

Advertisement

Video: कटरीना-विक्की के घर के बाहर दिन-रात पैपराजी का पहरा! एक्टर को हुई चिंता, भेजा खाना

बिग बॉस 14 में रही थीं एंटरटेनमेंट क्वीन

राखी सावंत बिग बॉस 14 में आई थीं और वे एक अच्छी-खासी धनराशि जीतकर गई थीं. वे चौथे स्थान पर रही थीं. राखी सावंत के गेम को फैंस ने पिछले सीजन काफी पसंद किया था. मगर इस साल तो राखी का जादू भी सिर चढ़कर नहीं बोल रहा है.

Advertisement
Advertisement