बिग बॉस 15 के घर में इस हफ्ते दिवाली स्पेशल वीक चल रहा है. दिवाली से पहले शो में कई ट्विस्ट एंड टर्न्स के धमाके देखने को मिलेंगे. घरवालों के लिए भी यह हफ्ता काफी सरप्राइजिंग होने वाला है. इसी बीच शो का नया प्रोमो वीडियो भी सामने आ गया है, जिसमें रश्मि देसाई और गौतम गुलाटी कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाते हुए नजर आ रहे हैं.
रश्मि-गौतम लगाएंगे तेजस्वी-जय की क्लास
शो के नए प्रोमो वीडिया की शुरुआत गौतम गुलाटी और रश्मि देसाई की एंट्री से होती है. वीडियो में रश्मि देसाई तेजस्वी प्रकाश की क्लास लगाते हुए उनसे तीखे सवाल करते हुए नजर आ रही हैं. रश्मि तेजस्वी से कहती हैं- तुम जीतने आई हो या चलती हुई गाड़ी में बैठने आई हो?
इसके बाद रश्मि जय भानुशाली पर भी हमला करते हुए कहती हैं- जय का कोई अपना ओपिनियन ही नहीं होता है. इसपर जय कहते हैं कि मैं यहां ये सब बकवास लेने के लिए नहीं आया हूं. जय की इस बात पर गौतम गुलाटी उनसे कहते हैं- आपको यह बकवास लेनी होगी.
Bigg Boss 15: इंसान के शरीर में कितनी हड्डियां होती हैं? उमर का जवाब सुन चौंके सलमान
सोफी टर्नर-डेनियल जोनस संग Priyanka Chopra की सेल्फी वायरल, चिल करती आईं नजर
शो में होगी वाइल्ड कार्ड एंट्री
प्रोमो वीडियो में एक और वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट की एंट्री होते हुए भी दिखाई गई है. इससे यह तो तय है कि आज के एपिसोड में बिग बॉस 15 की दूसरी वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स की एंट्री होने वाली है. प्रोमो के अंत में बिग बॉस सभी कंटेस्टेंट्स से कहते हैं कि एक और मुसीबत आ पड़ी है.
शो के प्रोमो से साफ हो गया है कि दिवाली वीक सभी घरवालों के लिए काफी शॉकिंग होने वाला है. शो में हर दिन एक के बाद नए-नए ट्विस्ट देखने को मिलेंगे. वहीं अभी यह भी सस्पेंस है कि आखिर वाइल्ड कार्ड में कौन घर में एंट्री करने वाला है. लेकिन शो में जो भी एंट्री करेगा उसके आने से घर में कंटेस्टेंट्स के बीच के डायनेमिक्स एक बार फिर से बदलते हुए दिखाई देंगे.