scorecardresearch
 

Bigg Boss 15: राखी सावंत-रितेश लगा रहे ऑडियंस को चूना, फैन्स ने शेयर की 'जीजू' की असली फैमिली फोटो

राखी सावंत के पति रितेश ने इतने सालों तक अपना चेहरा फैन्स और ऑडियंस से छिपाकर रखा था, लेकिन अब अचानक वह सामने आ गए, यह बात हर किसी को हजम नहीं हो रही थी. ऐसे में सोशल मीडिया पर एक फैन पेज ने राखी सावंत के पति रितेश की असली फैमिली फोटो शेयर की है, जिसे देखकर हर कोई शॉक्ड हो गया है.

Advertisement
X
राखी सावंत, रितेश
राखी सावंत, रितेश
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रितेश हुए एक्स्पोज
  • फैन पेज ने शेयर की असली फैमिली फोटो

एक्ट्रेस राखी सावंत के पति की झलक पाने के लिए हर कोई बेताब हो रहा था. टीवी के पॉपुलर शो 'बिग बॉस 14' में राखी सावंत ने पति रितेश को लेकर कई खुलासे किए थे. इस साल के नए सीजन में राखी सावंत अपने पति रितेश के साथ घर के अंदर आई हैं और शो को काफी मसाला दे रही हैं. राखी सावंत के पति रितेश ने इतने सालों तक अपना चेहरा फैन्स और ऑडियंस से छिपाकर रखा था, लेकिन अब अचानक वह सामने आ गए, यह बात हर किसी को हजम नहीं हो रही थी. ऐसे में सोशल मीडिया पर एक फैन पेज ने राखी सावंत के पति रितेश की असली फैमिली फोटो शेयर की है, जिसे देखकर हर कोई हैरान हो गया है. 

राखी के पति रितेश हुए एक्स्पोज
राखी सावंत ने इस सीजन में रितेश के साथ ग्रैंड एंट्री मारी थी. कुछ दिनों बाद खबर आई थी कि राखी सावंत के पति रितेश फेक हैं और वह शो में ही कैमरामैन की नौकरी करते थे. बाद में मेकर्स ने शो में मसाला डालने के लिए राखी का पति बनाकर उन्हें भेज दिया है. लेकिन इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई थी. अब फैन पेज ने जबसे रितेश की फोटो शेयर की है, तभी से सोशल मीडिया पर भूकंप आया हुआ है. 

रितेश सिंह के नाम से एक फैन ने ट्विटर पर पेज बनाया हुआ है. यह पेज वैरिफाइड नहीं है, लेकिन जो दो फोटोज शेयर हुई हैं, वे काफी शॉकिंग हैं. फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि दोस्तों माफी चाहता हूं, लेकिन मेकर्स ने मुझे ऐसा करने के लिए कहा था. मैंने यह अपने करियर और भविष्य के लिए किया. मेरे लिए नफरत मत फैलाना. मैं साधारण व्यक्ति हूं. बिग बॉस आपके कारण मैं इसमें फंस गया हूं और अब मुझे शर्म आ रही है. बिग बॉस 15 के फैन्स से मैं माफी मांगता हूं. मेरा खुलासा हो चुका है. 

Advertisement

Bigg Boss 15 क्या सच में राखी सावंत से पक गये हैं रितेश, कहा 'मेरे पास मत आओ'

एक न्यूज पोर्टल की रिपोर्ट के मुताबिक, रितेश की पत्नी बिहार में रहती हैं. दोनों का अभी तक डिवोर्स नहीं हुआ है. इस महिला का दावा है कि दोनों की शादी बिहार में हुई थी. इसके साथ ही इस महिला ने आरोप लगाए हैं कि रितेश ने अपनी पढ़ाई-लिखाई के बारे में झूठ बोला है. साथ ही उनका बेलजियम वाला किस्सा भी पूरी तरह से झूठा है. 

 

Advertisement
Advertisement