Bigg Boss 15, 27 Nov Written Updates: बिग बॉस 15 की गिरती टीआरपी को उठाने के लिये घर में वीआईपी वाइल्ड कार्ड एंट्रीज हो चुकी है. वीआईपी वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स की एंट्री से घर का माहौल पूरी तरह बदल गया है. सोते हुए घरवालों को जगाने के लिये वीआईपी वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स ने अपना गेम खेलना भी शुरु कर दिया है. आइये अब जानते हैं कि बीते दिन के एपिसोड में बिग हाउस में क्या-क्या हुआ?
- देवोलीना-रश्मि-राखी की हुई एंट्री
देवोलीना, रश्मि और राखी तीनों ही एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की जानी-मानी हस्तियां हैं. तीनों टीवी क्वीन बिग बॉस हाउस में मजे कर रहे कंटेस्टेंट्स को नये चैलेंज देने आ चुकी हैं. रश्मि देसाई, देवोलीना और राखी सावंत की एंट्री से कुछ घरवाले खुश दिखाई दिये, तो कुछ के खुश चेहरे मायूम नजर आये. ड्रामा क्वीन राखी सावंत ने आते ही अपना ड्रामा दिखाना शुरु दिया, जिसे देख कर सभी घरवाले हंसते-हंसते पागल हो गये.
- राखी के पति रितेश ने भी ली एंट्री
जिसे सात मुल्कों की पुलिस नहीं ढूंढ पाई, उसे बिग बॉस वालों ने ढूंढ कर दिखा दिया. बिग बॉस में राखी, रश्मि और देवोलीना की एंट्री के बाद घर में राखी के पति रितेश आये. राखी ने पति की आरती उतार कर घर में उनका स्वागत किया है. राखी का पति रितेश भी उन्हीं की तरह एंटरटेनिंग है, जिसके आते ही घर में अलग ही चहल-पहल नजर आ रही थी.
जर्मनी में ट्रीटमेंट करा रहे हैं Anil Kapoor, फैंस को हुई चिंता, पूछा- क्या हो गया?
- देवोलीना ने शमिता को बताया दोगला
शो में आते ही देवोलीना और शमिता के बीच की कोल्ड वॉर बाहर आने लगी है. घर में आते ही वीआईपी कार्ड एंट्रीज ने बिग बॉस सदस्यों के लिये मुश्किलें खड़ी कर दी है. इसी बीच देवोलीना ने अपने मन की भड़ास बाहर निकालते हुए शमिता शेट्टी को दोगला बता दिया. अब देखते हैं कि आने वाले दिनों में कौन किसके लिये कितनी मुश्किल खड़ी करने वाला है.
और बताओ शो तो देख रहे हो न?