scorecardresearch
 

BB: क्रिसमस पर रोमांटिक हुए Karan Kundrra, Tejasswi Prakash को दिया गुलाब, घुटनों के बल बैठकर किया प्यार का इजहार

शो के कमिंग क्रिसमस स्पेशल एपिसोड में करण कुंद्रा अपनी लेडी लव तेजस्वी प्रकाश के लिए अपनी फीलिंग्स का सबसे सामने इजहार करते हुए नजर आएंगे. क्रिसमस स्पेशल एपिसोड में नोरा फतेही और गुरु रंधावा घर में एंट्री करेंगे और घरवालों को टास्क देंगे. इस टास्क में घरवाले एक दूसरे को खास गिफ्ट देंगे और उनके लिए स्पेशल नोट भी लिखेंगे.

Advertisement
X
करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश
करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश
स्टोरी हाइलाइट्स
  • करण कुंद्रा ने तेजस्वी को दिया गुलाब
  • करण ने तेजस्वी से किया प्यार का इजहार

करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश बिग बॉस 15 के मोस्ट एडोरेबल कपल हैं. दोनों एक ही पल में दुश्मनों की तरह लड़ाई-झगड़े करने लगते हैं तो वहीं दूसरे ही पल एक दूसरे पर प्यार लुटाने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. एक बार फिर शो के कमिंग एपिसोड में फैंस को क्यूट और लविंग तेजरन मोमेंट देखने को मिलेगा. 

तेजस्वी के लिए सीक्रेट सैंटा बने करण

शो के कमिंग क्रिसमस स्पेशल एपिसोड में करण कुंद्रा अपनी लेडी लव तेजस्वी प्रकाश के लिए अपनी फीलिंग्स का सबसे सामने इजहार करते हुए नजर आएंगे. क्रिसमस स्पेशल एपिसोड में नोरा फतेही और गुरु रंधावा घर में एंट्री करेंगे और घरवालों को टास्क देंगे. इस टास्क में घरवाले एक दूसरे को खास गिफ्ट देंगे और उनके लिए स्पेशल नोट भी लिखेंगे.

सीक्रेट सैंटा टास्क में तेजस्वी को करण कुंद्रा से गिफ्ट मिलेगा. करण तेजस्वी को अपनी पांडा जैकेट गिफ्ट करेंगे. इसके अलावा करण एक नोट के जरिए अपनी फीलिंग्स का इजहार भी करेंगे. 


बर्थडे से पहले Salman Khan के साथ हादसा, शूटिंग से ब्रेक लेकर फार्म हाउस क्यों पहुंचे थे दबंग खान? 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

सांप के काटने के बाद कैसी है Salman Khan की तबीयत? आया हेल्थ अपडेट

Advertisement

घुटनों के बल बैठकर करण ने तेजस्वी से किया प्यार का इजहार
प्रोमो में करण कुंद्रा घुटनों के बल बैठकर तेजस्वी को गुलाब का फूल देकर अपने दिल की बात कहते हुए नजर आ रहे हैं. करण की रोमांटिक और लविंग बातों से इंप्रेस होकर तेजस्वी भी उन्हें किस करके अपने प्यार का इजहार करती हैं. 

प्रतीक-निशांत की दोस्ती में खुशियां लेकर आएगा क्रिसमस
वहीं दूसरी ओर क्रिसमस की खुशियां प्रतीक और निशांत के रिश्ते में भी प्यार घोल देंगी. दोनों की दोस्ती में आई दरार क्रिसमस पर दूर हो जाएगी और दोनों फिर से दोस्त बन जाएंगे. 

 

Advertisement
Advertisement