तेजस्वी प्रकाश मुबारक हो! बिग बॉस 15 की मोस्ट ब्यूटीफुल कंटेस्टेंट तेजस्वी प्रकाश ने शो के विनर का खिताब अपने नाम कर लिया है. आखिर लंबे इंतजार के बाद फैंस को बिग बॉस सीजन 15 का विनर मिल गया है. तेजस्वी की जीत से उनके फैंस और फ्रेंड्स बेहद खुश हैं और एक्ट्रेस को शानदार जीत की जमकर बधाइयां दे रहे हैं. तेजस्वी के फैंस और फैमिली की खुशी का ठिकाना नहीं है, सभी लोग सेलिब्रेशन के मूड में नजर आ रहे हैं.
तेजस्वी प्रकाश बिग बॉस 15 की विनर बन गई हैं. तेजस्वी ने सीजन 15 की चमचमाती ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. ट्रॉफी के साथ तेजस्वी को 40 लाख रुपये की प्राइज मनी भी मिली है.
शहनाज गिल ने बिग बॉस 13 के विनर और अपने खास दोस्त सिद्धार्थ शुक्ला को एक खूबसूरत डांस परफॉर्मेंस के जरिए स्पेशल ट्रिब्यूट दिया. अपनी डांस परफॉर्मेंस के दौरान शहनाज ने सिद्धार्थ संग अपनी सीजन 13 की खूबसूरत जर्नी को भी याद किया. सिद्धार्थ के लिए शहनाज की इमोशनल परफॉर्मेंस देखकर फैंस की आंखें भी नम हो गईं
शहनाज गिल ने बिग बॉस 15 में एंट्री की. शो में सलमान खान से मिलकर शहनाज गिल काफी इमोशनल हो गईं. सिद्धार्थ शुक्ला संग शहनाज की पुरानी यादें ताजा हो गईं. सलमान खान ने शहनाज को गले लगाकर संभाला. इसके बाद शहनाज सलमान खान संग मस्ती करती हुई भी नजर आईं.
बिग बॉस 15 के फिनाले में एकता कपूर के मोस्ट फेमस और फेवरेट शो नागिन 6 की लीड एक्ट्रेस का नाम अनाउंस कर दिया गया है. नागिन 6 में अब तेजस्वी प्रकाश अपने खास अंदाज से फैंस के दिलों को जीतेंगी. नागिन 6 में तेजस्वी को लीड एक्ट्रेस के तौर पर कास्ट किया गया है.
बिग बॉस 15 के वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स राखी सावंत, रितेश, रश्मि देसाई और राजीव अदातिया ने धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस दी. राखी ने पति संग जबरदस्त डांस किया. वहीं रश्मि देसाई ने टिप टिप बरसा पानी गाने पर अपने सिजलिंग डांस से पानी में 'आग' लगा दी.
शमिता शेट्टी ने फिनाले में अपने बॉयफ्रेंड राकेश बापट संग पुष्पा के सुपरहिट सॉन्ग सामी-सामी पर धमाकेदार डांस किया. शमिता और राकेश के बीच सिजलिंग केमिस्ट्री देखकर हर किसी के चेहरों पर मुस्कान आ गई. इनके अलावा करण कुंद्रा ने भी अपनी लेडी लव तेजस्वी संग रोमांटिक डांस करक समा बांधा.
बिग बॉस 15 की विनर बनने की रेस से शमिता शेट्टी बाहर हो गई हैं. शमिता ने तीसरी बार बिग बॉस शो में एंट्री की थी, लेकिन इस बार भी शमिता ट्रॉफी जीतने के काफी करीब आकर शो एलिमिनेट हो गई हैं.
बिग बॉस 15 के हैंडसम हंक करण कुंद्रा बिग बॉस के विनर बनने की रेस से बाहर हो गए हैं. करण के बेस्ट फ्रेंड और शो के एक्स कंटेस्टेंट उमर रियाज ने करण के गेम की तारीफ करते हुए उन्हें मोटिवेट किया है.
You played well my man @kkundrra. Sometimes life doesn’t give you what you want, not coz you don’t deserve it but coz you deserve so much more. 💪
— Umar Riaz (@realumarriaz) January 30, 2022
दीपिका पादुकोण ने सलमान खान के साथ गेम खेलते हुए पूछा कि क्या वो बिग बॉस का अगला सीजन होस्ट करेंगे. इस सवाल पर सलमान ने मस्ती में जवाब दिया कि अगर उन्हें डबल पैसे मिलेंगे तभी वो शो करेंगे. सलमान के जवाब से ये तो साफ हो गया है कि वो बिग बॉस के अगले सीजन में भी फैंस को एंटरटेन करते हुए दिखाई दे सकते हैं.
करण कुंद्रा ने शमिता शेट्टी संग रोमांटिक गाने पर कपल डांस किया. करण और शमिता को साथ देखकर तेजस्वी फिर से जेलस दिखीं. सलमान खान ने शमिता और करण को लेकर तेजस्वी की खूब खिंचाई की.
निशांत भट्ट 10 लाख रुपये लेकर शो से बाहर हो गए हैं. अब शो में टॉप 4 कंटेस्टेंट्स बचे हैं. टॉप 4 में शमिता शेट्टी, प्रतीक सहजपाल, तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा ने जगह बनाई है. अब देखने वाली बात होगी इन चारों में से कौन बिग बॉस सीजन 15 का विनर बनता है.
सलमान खान ने गहराइयां की टीम संग Truth n Dare गेम खेला. इस गेम में दीपिका से सलमान ने पूछा कि वो किस सेलिब्रिटी को स्टॉक करती हैं. इस पर दीपिका ने सलमान खान का नाम लिया. वहीं फैंस की फेवरेट अनन्या पांडे ने सलमान खान संग 'मैं तेरा तोता' गाने पर मस्ती भरा डांस किया.
बिग बॉस 15 में दीपिका पादुकोण, अनन्या पांडे, सिद्धांत चतुर्वेदी सभी अपनी मचअवेटेड फिल्म गहराइयां को प्रमोट करने पहुंचे. सभी ने कंटेस्टेंट्स को फिनाले में पहुंचने की ढेर सारी बधाइयां दीं. सलमान खान ने भी गहराइयां की टीम संग मस्ती की. सलमान खान की फरमाइश पर सिद्धांत ने रैप भी किया.
बिग बॉस के एक्स विनर ने घर में एंट्री करके टॉप 5 कंटेस्टेंट्स को 10 लाख रुपये का ऑफर दिया, जिसे लेकर वो विनर की रेस से बाहर हो सकते हैं. निशांत भट्ट ने 10 लाख रुपये लेने का फैसला किया और खुद को शो की ट्रॉफी जीतने की रेस से बाहर कर लिया है. बता दें कि 10 लाख रुपये विनर की प्राइज मनी से काटे जाएंगे.
राखी सावंत के पति ने बिग बॉस के एक्स विनर गौतम गुलाटी संग धमाकेदार पोल डांस किया. रितेश का पोल डांस देखकर सलमान हंसते-हंसते लोट पोट हो गए. खुद राखी की भी पति का मजेदार डांस देखकर हंसी छूट गई.
बिग बॉस 15 के सभी एक्स कंटेस्टेंट्स ने सभी एक्स विनर्स को डांस चैलेंज दिया. राखी सावंत ने रुबीना दिलैक संग चिकनी चमेली गाने पर डांस किया. राखी और रुबीना संग सलमान खान ने भी कटरीना के गाने पर डांस किया और डांस करके कटरीना को शादी की बधाई भी दी. सलमान ने आखिर में डांस का विनर खुद को बताया.
बिग बॉस 15 में शो के एक्स कंटेस्टेंट्स ने अपने धमाकेदार डांस से फ्लोर पर 'आग' लगा दी है. गौहर खान, उर्वशी ढोलकिया, गौतम गुलाटी, रुबीना दिलैक और श्वेता तिवारी के डांस से शो की ग्रैंड शुरुआत हुई.
बिग बॉस 15 के ग्रैंड फिनाले की धमाकेदार शुरुआत हो गई है. हर कोई पूरे जोश में नजर आ रहा है. बस कुछ ही देर में विनर के नाम की घोषणा हो जाएगी. ग्रैंड फिनाले में सलमान खान की ग्रैंड एंट्री से पूरा माहौल सेलिब्रेशन के मूड में नजर आ रहा है.
बिग बॉस के फिनाले से पहले शो की एक्स विनर श्वेता तिवारी का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है. वीडियो में श्वेता पैपराजी के विनर का नाम पूछे जाने पर तेजस्वी प्रकाश का का नाम लेती हैं. हालांकि, वो एक दम से बात को बदल देती हैं. लेकिन इस वीडियो के सामने आने के बाद तेजस्वी के फैंस खुशियां मना रहे हैं और उन्हें विनर मान रहे हैं.
बिग बॉस 15 का ग्रैंड फिनाले कुछ ही देर में शुरू होने वाला है. इस बार विनर को गोल्डन कलर की ये चमचमाती ट्रॉफी और 50 लाख रुपये की प्राइज मनी दी जाएगी. शो का विनर कौन होगा ये भी आपको कुछ दी देर में पता चल जाएगा.
फिनाले में करण कुंद्रा अपनी लेडी लव तेजस्वी संग रोमांटिक डांस करेंगे. तेजस्वी और करण का रोमांस देखकर किसी को भी उनसे प्यार हो जाएगा. रोमांटिक गाने पर करण और तेजस्वी का सुपर सिजलिंग डांस उनके फैंस की धड़कनें तेज करने के लिए काफी है. करण डांसिंग के दौरान तेजस्वी को कई बार किस भी करते हैं. वीडियो में लव बर्ड्स का डांस देखकर फैंस भी Awww...कहने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं.
बिग बॉस 15 के ग्रैंड फिनाले में शहनाज गिल और सलमान खान का रीयूनियन काफी मजेदार और एंटरटेनिंग होने वाला है. शहनाज सलमान खान से उनके रिलेशनशिप को लेकर कई दिलचस्प सवाल करती हुई नजर आएंगी. इसके साथ ही शहनाज सलमान खान के साथ अपने वायरल सॉन्ग पर डांस भी करेंगी.
बिग बॉस 15 का ग्रैंड फिनाले नागिन सीरियल के फैंस के लिए भी काफी स्पेशल होने वाला है. आज ग्रैंड फिनाले में नागिन 6 की लीड एक्ट्रेस का नाम और चेहरा रिवील किया जाएगा. सूत्रों की मानें तो बिग बॉस 15 की फाइनलिस्ट तेजस्वी प्रकाश को ही नई नागिन के लिए कास्ट किया गया है. हालांकि, आज लंबे इंतजार के बाद नागिन 6 की लीड एक्ट्रेस से पूरा देश रुबरु होगा.
गॉर्जियस डीवा दीपिका पादुकोण को बिग बॉस 15 के सेट पर स्पॉट किया गया है. दीपिका शो में अपनी फिल्म गहराइयां प्रमोट करेंगी. रिपोर्ट्स ये भी हैं कि दीपिका शो के टॉप 4 कंटेस्टेंट्स में से किसी एक घरवाले को एलिमिनेट करेंगी, जिसके बाद शो को अपने टॉप 3 कंटेस्टेंट्स मिल जांएगे.
रश्मि देसाई जितनी अच्छी एक्ट्रेस हैं, उतनी अच्छी डांसर भी हैं. बिग बॉस 15 के फिनाले में रश्मि देसाई सुपरहिट सॉन्ग 'टिप-टिप बरसा पानी' पर अपने किलर डांस मूव्स से पानी में 'आग' लगाती हुई नजर आ रही हैं. 'टिप-टिप बरसा पानी' गाने पर साड़ी पहनकर रश्मि देसाई जिस तरह से बारिश में डांस कर रही हैं, उनका अंदाज और अदाएं किसी के भी दिल को जीत सकती हैं.
बिग बॉस 15 के ग्रैंड फिनाले में शमिता शेट्टी अपने बॉयफ्रेंड राकेश बापट संग पुष्पा के गाने सामी-सामी पर किलर डांस करती हुई नजर आ रही हैं. शमिता और राकेश के बीच की केमिस्ट्री देखकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है.
विनर के नाम की अनाउंसमेंट से बस कुछ ही पल पहले शो के एक्स विनर्स गौतम गुलाटी, गौहर खान, रुबीना दिलैक, उर्वशी ढोलकिया और श्वेता तिवारी घर में एंट्री करेंगे और सभी कंटेस्टेंट्स को 10 लाख रुपये ऑफर करेंगे. घरवाले चाहें तो वो विनर बनने की रेस से खुद को बाहर करके 10 लाख रुपये लेकर जा सकते हैं.
Grand Finale ki raat aayega major twist jab ex-winners lekar aayenge apne saath ek special deal. Kaun karega yeh deal accept? 💼
— Bigg Boss (@BiggBoss) January 30, 2022
Don’t miss out the spectacular #BB15GrandFinale tonight at 8PM & 10.30PM only on #ColorsTV.#BB15 #BiggBoss @justvoot pic.twitter.com/ZimcMgQB02
शनिवार के एपिसोड में रश्मि देसाई शो से बाहर हो गई हैं. रश्मि टॉप 6 में थीं, लेकिन टॉप 5 में जगह नहीं बना पाईं. बिग बॉस 15 के टॉप 5 कंटेस्टेंट्स हैं- करण कुंद्रा, शमिता शेट्टी, निशांत भट्ट, तेजस्वी प्रकाश और प्रतीक सहजपाल.