scorecardresearch
 
Advertisement

Bigg Boss 15 Winner: तेजस्वी प्रकाश ने जीती बिग बॉस 15 की ट्रॉफी, बॉयफ्रेंड करण कुंद्रा हारे

aajtak.in | नई दिल्ली | 31 जनवरी 2022, 12:40 AM IST

Bigg Boss 15 Winner Grand Finale Updates: बिग बॉस 15 के विनर का नाम अनाउंस हो गया है. तेजस्वी प्रकाश बिग बॉस 15 की विनर बनी हैं. तेजस्वी को एक शानदार ट्रॉफी के साथ 40 लाख रुपये की प्राइज मनी मिली है.

तेजस्वी प्रकाश तेजस्वी प्रकाश

हाइलाइट्स

  • तेजस्वी प्रकाश बिग बॉस 15 की विनर बन गई हैं
  • तेजस्वी को ट्रॉफी के साथ 40 लाख रुपये मिले हैं
  • प्रतीक सहजपाल फर्स्ट रनर अप रहे
  • करण कुंद्रा तीसरे नंबर पर रहे

मुबारक हो! बिग बॉस 15 की मोस्ट ब्यूटीफुल कंटेस्टेंट तेजस्वी प्रकाश ने शो के विनर का खिताब अपने नाम कर लिया है. आखिर लंबे इंतजार के बाद फैंस को बिग बॉस सीजन 15 का विनर मिल गया है. तेजस्वी की जीत से उनके फैंस और फ्रेंड्स बेहद खुश हैं और एक्ट्रेस को शानदार जीत की जमकर बधाइयां दे रहे हैं. तेजस्वी के फैंस और फैमिली की खुशी का ठिकाना नहीं है, सभी लोग सेलिब्रेशन के मूड में नजर आ रहे हैं. 

12:20 AM (3 वर्ष पहले)

तेजस्वी प्रकाश बनीं बिग बॉस 15 की विनर

Posted by :- Neha Farheen

तेजस्वी प्रकाश बिग बॉस 15 की विनर बन गई हैं. तेजस्वी ने सीजन 15 की चमचमाती ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. ट्रॉफी के साथ तेजस्वी को 40 लाख रुपये की प्राइज मनी भी मिली है. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

12:04 AM (3 वर्ष पहले)

शहनाज ने सिद्धार्थ शुक्ला को दिया स्पेशल ट्रिब्यूट

Posted by :- Neha Farheen

शहनाज गिल ने बिग बॉस 13 के विनर और अपने खास दोस्त सिद्धार्थ शुक्ला को एक खूबसूरत डांस परफॉर्मेंस के जरिए स्पेशल ट्रिब्यूट दिया. अपनी डांस परफॉर्मेंस के दौरान शहनाज ने सिद्धार्थ संग अपनी सीजन 13 की खूबसूरत जर्नी को भी याद किया. सिद्धार्थ के लिए शहनाज की इमोशनल परफॉर्मेंस देखकर फैंस की आंखें भी नम हो गईं 

11:55 PM (3 वर्ष पहले)

सिद्धार्थ शुक्ला को याद करके इमोशनल हुईं शहनाज गिल

Posted by :- Neha Farheen

शहनाज गिल ने बिग बॉस 15 में एंट्री की. शो में सलमान खान से मिलकर शहनाज गिल काफी इमोशनल हो गईं. सिद्धार्थ शुक्ला संग शहनाज की पुरानी यादें ताजा हो गईं. सलमान खान ने शहनाज को गले लगाकर संभाला. इसके बाद शहनाज सलमान खान संग मस्ती करती हुई भी नजर आईं. 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

 

11:37 PM (3 वर्ष पहले)

'नागिन 6' की लीड एक्ट्रेस के नाम का ऐलान

Posted by :- Neha Farheen

बिग बॉस 15 के फिनाले में एकता कपूर के मोस्ट फेमस और फेवरेट शो नागिन 6 की लीड एक्ट्रेस का नाम अनाउंस कर दिया गया है. नागिन 6 में अब तेजस्वी प्रकाश अपने खास अंदाज से फैंस के दिलों को जीतेंगी. नागिन 6 में तेजस्वी को लीड एक्ट्रेस के तौर पर कास्ट किया गया है. 

 

Advertisement
11:14 PM (3 वर्ष पहले)

'टिप टिप बरसा पानी' गाने पर रश्मि का सिजलिंग डांस

Posted by :- Neha Farheen

बिग बॉस 15 के वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स राखी सावंत, रितेश, रश्मि देसाई और राजीव अदातिया ने धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस दी. राखी ने पति संग जबरदस्त डांस किया. वहीं रश्मि देसाई ने टिप टिप बरसा पानी गाने पर अपने सिजलिंग डांस से पानी में 'आग' लगा दी.

11:08 PM (3 वर्ष पहले)

शमिता- राकेश का सिजलिंग डांस, तेजस्वी संग रोमांटिक हुए करण

Posted by :- Neha Farheen

शमिता शेट्टी ने फिनाले में अपने बॉयफ्रेंड राकेश बापट संग पुष्पा के सुपरहिट सॉन्ग सामी-सामी पर धमाकेदार डांस किया. शमिता और राकेश के बीच सिजलिंग केमिस्ट्री देखकर हर किसी के चेहरों पर मुस्कान आ गई. इनके अलावा करण कुंद्रा ने भी अपनी लेडी लव तेजस्वी संग रोमांटिक डांस करक समा बांधा.

11:04 PM (3 वर्ष पहले)

शो से बाहर हुईं शमिता शेट्टी

Posted by :- Neha Farheen

बिग बॉस 15 की विनर बनने की रेस से शमिता शेट्टी बाहर हो गई हैं. शमिता ने तीसरी बार बिग बॉस शो में एंट्री की थी, लेकिन इस बार भी शमिता ट्रॉफी जीतने के काफी करीब आकर शो एलिमिनेट हो गई हैं.
 

10:54 PM (3 वर्ष पहले)

विनर की रेस से बाहर हुए करण कुंद्रा

Posted by :- Neha Farheen

बिग बॉस 15 के हैंडसम हंक करण कुंद्रा बिग बॉस के विनर बनने की रेस से बाहर हो गए हैं. करण के बेस्ट फ्रेंड और शो के एक्स कंटेस्टेंट उमर रियाज ने करण के गेम की तारीफ करते हुए उन्हें मोटिवेट किया है. 

10:51 PM (3 वर्ष पहले)

क्या बिग बॉस का अगला सीजन होस्ट करेंगे सलमान खान?

Posted by :- Neha Farheen

दीपिका पादुकोण ने सलमान खान के साथ गेम खेलते हुए पूछा कि क्या वो बिग बॉस का अगला सीजन होस्ट करेंगे. इस सवाल पर सलमान ने मस्ती में जवाब दिया कि अगर उन्हें डबल पैसे मिलेंगे तभी वो शो करेंगे. सलमान के जवाब से ये तो साफ हो गया है कि वो बिग बॉस के अगले सीजन में भी फैंस को एंटरटेन करते हुए दिखाई दे सकते हैं. 

Advertisement
10:47 PM (3 वर्ष पहले)

शमिता संग करण का रोमांटिक डांस

Posted by :- Neha Farheen

करण कुंद्रा ने शमिता शेट्टी संग रोमांटिक गाने पर कपल डांस किया. करण और शमिता को साथ देखकर तेजस्वी फिर से जेलस दिखीं. सलमान खान ने शमिता और करण को लेकर तेजस्वी की खूब खिंचाई की. 

9:20 PM (3 वर्ष पहले)

इन 4 कंटेस्टेंट्स के बीच ट्रॉफी को लेकर फाइट

Posted by :- Neha Farheen

निशांत भट्ट 10 लाख रुपये लेकर शो से बाहर हो गए हैं. अब शो में टॉप 4 कंटेस्टेंट्स बचे हैं. टॉप 4 में शमिता शेट्टी, प्रतीक सहजपाल, तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा ने जगह बनाई है. अब देखने वाली बात होगी इन चारों में से कौन बिग बॉस सीजन 15 का विनर बनता है. 

9:02 PM (3 वर्ष पहले)

किसे स्टॉक करती हैं दीपिका पादुकोण?

Posted by :- Neha Farheen

सलमान खान ने गहराइयां की टीम संग Truth n Dare गेम खेला. इस गेम में दीपिका से सलमान ने पूछा कि वो किस सेलिब्रिटी को स्टॉक करती हैं. इस पर दीपिका ने सलमान खान का नाम लिया. वहीं फैंस की फेवरेट अनन्या पांडे ने सलमान खान संग 'मैं तेरा तोता' गाने पर मस्ती भरा डांस किया. 
 

8:54 PM (3 वर्ष पहले)

'गहराइयां' का प्रमोशन करने को-एक्टर्स संग पहुंचीं दीपिका पादुकोण- अनन्या पांडे

Posted by :- Neha Farheen

बिग बॉस 15 में दीपिका पादुकोण, अनन्या पांडे, सिद्धांत चतुर्वेदी सभी अपनी मचअवेटेड फिल्म गहराइयां को प्रमोट करने पहुंचे. सभी ने कंटेस्टेंट्स को फिनाले में पहुंचने की ढेर सारी बधाइयां दीं. सलमान खान ने भी गहराइयां की टीम संग मस्ती की. सलमान खान की फरमाइश पर सिद्धांत ने रैप भी किया. 

8:35 PM (3 वर्ष पहले)

10 लाख रुपये लेकर फिनाले की रेस से बाहर हुए निशांत

Posted by :- Neha Farheen

बिग बॉस के एक्स विनर ने घर में एंट्री करके टॉप 5 कंटेस्टेंट्स को 10 लाख रुपये का ऑफर दिया, जिसे लेकर वो विनर की रेस से बाहर हो सकते हैं. निशांत भट्ट ने 10 लाख रुपये लेने का फैसला किया और खुद को शो की ट्रॉफी जीतने की रेस से बाहर कर लिया है. बता दें कि 10 लाख रुपये विनर की प्राइज मनी से काटे जाएंगे. 
 

Advertisement
8:20 PM (3 वर्ष पहले)

गौतम गुलाटी संग राखी के पति का धमाकेदार पोल डांस

Posted by :- Neha Farheen

राखी सावंत के पति ने बिग बॉस के एक्स विनर गौतम गुलाटी संग धमाकेदार पोल डांस किया. रितेश का पोल डांस देखकर सलमान हंसते-हंसते लोट पोट हो गए. खुद राखी की भी पति का मजेदार डांस देखकर हंसी छूट गई. 

8:17 PM (3 वर्ष पहले)

सलमान ने कटरीना को दी शादी की बधाई

Posted by :- Neha Farheen

बिग बॉस 15 के सभी एक्स कंटेस्टेंट्स ने सभी एक्स विनर्स को डांस चैलेंज दिया. राखी सावंत ने रुबीना दिलैक संग चिकनी चमेली गाने पर डांस किया. राखी और रुबीना संग सलमान खान ने भी कटरीना के गाने पर डांस किया और डांस करके कटरीना को शादी की बधाई भी दी. सलमान ने आखिर में डांस का विनर खुद को बताया. 

8:08 PM (3 वर्ष पहले)

एक्स विनर्स ने दी धमाकेदार परफॉर्मेंस

Posted by :- Neha Farheen

बिग बॉस 15 में शो के एक्स कंटेस्टेंट्स ने अपने धमाकेदार डांस से फ्लोर पर 'आग' लगा दी है. गौहर खान, उर्वशी ढोलकिया, गौतम गुलाटी, रुबीना दिलैक और श्वेता तिवारी के डांस से शो की ग्रैंड शुरुआत हुई. 
 

8:01 PM (3 वर्ष पहले)

बिग बॉस 15 का ग्रैंड फिनाले शुरू

Posted by :- Neha Farheen

बिग बॉस 15 के ग्रैंड फिनाले की धमाकेदार शुरुआत हो गई है. हर कोई पूरे जोश में नजर आ रहा है. बस कुछ ही देर में विनर के नाम की घोषणा हो जाएगी. ग्रैंड फिनाले में सलमान खान की ग्रैंड एंट्री से पूरा माहौल सेलिब्रेशन के मूड में नजर आ रहा है. 

7:41 PM (3 वर्ष पहले)

श्वेता तिवारी ने रिवील किया विनर का नाम?

Posted by :- Neha Farheen

बिग बॉस के फिनाले से पहले शो की एक्स विनर श्वेता तिवारी का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है. वीडियो में श्वेता पैपराजी के विनर का नाम पूछे जाने पर तेजस्वी प्रकाश का का नाम लेती हैं. हालांकि, वो एक दम से बात को बदल देती हैं. लेकिन इस वीडियो के सामने आने के बाद तेजस्वी के फैंस खुशियां मना रहे हैं और उन्हें विनर मान रहे हैं. 

Advertisement
7:34 PM (3 वर्ष पहले)

बिग बॉस 15 के विनर को मिलेगी ये शानदार ट्रॉफी

Posted by :- Neha Farheen

बिग बॉस 15 का ग्रैंड फिनाले कुछ ही देर में शुरू होने वाला है. इस बार विनर को गोल्डन कलर की ये चमचमाती ट्रॉफी और 50 लाख रुपये की प्राइज मनी दी जाएगी. शो का विनर कौन होगा ये भी आपको कुछ दी देर में पता चल जाएगा. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

7:28 PM (3 वर्ष पहले)

तेजस्वी- करण ने अपने रोमांटिक अंदाज से जीते फैंस के दिल

Posted by :- Neha Farheen

फिनाले में करण कुंद्रा अपनी लेडी लव तेजस्वी संग रोमांटिक डांस करेंगे. तेजस्वी और करण का रोमांस देखकर किसी को भी उनसे प्यार हो जाएगा. रोमांटिक गाने पर करण और तेजस्वी का सुपर सिजलिंग डांस उनके फैंस की धड़कनें तेज करने के लिए काफी है. करण डांसिंग के दौरान तेजस्वी को कई बार किस भी करते हैं. वीडियो में लव बर्ड्स का डांस देखकर फैंस भी Awww...कहने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं. 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

7:21 PM (3 वर्ष पहले)

सलमान खान संग शहनाज की मस्ती

Posted by :- Neha Farheen

बिग बॉस 15 के ग्रैंड फिनाले में शहनाज गिल और सलमान खान का रीयूनियन काफी मजेदार और एंटरटेनिंग होने वाला है. शहनाज सलमान खान से उनके रिलेशनशिप को लेकर कई दिलचस्प सवाल करती हुई नजर आएंगी. इसके साथ ही शहनाज सलमान खान के साथ अपने वायरल सॉन्ग पर डांस भी करेंगी. 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

 

7:18 PM (3 वर्ष पहले)

बिग बॉस 15 के फिनाले में होगी 'नागिन 6' के नाम की घोषणा

Posted by :- Neha Farheen

बिग बॉस 15 का ग्रैंड फिनाले नागिन सीरियल के फैंस के लिए भी काफी स्पेशल होने वाला है. आज ग्रैंड फिनाले में नागिन 6 की लीड एक्ट्रेस का नाम और चेहरा रिवील किया जाएगा. सूत्रों की मानें तो बिग बॉस 15 की फाइनलिस्ट तेजस्वी प्रकाश को ही नई नागिन के लिए कास्ट किया गया है. हालांकि, आज लंबे इंतजार के बाद नागिन 6 की लीड एक्ट्रेस से पूरा देश रुबरु होगा. 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

7:07 PM (3 वर्ष पहले)

दीपिका पादुकोण करेंगी टॉप 3 कंटेस्टेंट की अनाउंसमेंट!

Posted by :- Neha Farheen

गॉर्जियस डीवा दीपिका पादुकोण को बिग बॉस 15 के सेट पर स्पॉट किया गया है. दीपिका शो में अपनी फिल्म गहराइयां प्रमोट करेंगी. रिपोर्ट्स ये भी हैं कि दीपिका शो के टॉप 4 कंटेस्टेंट्स में से किसी एक घरवाले को एलिमिनेट करेंगी, जिसके बाद शो को अपने टॉप 3 कंटेस्टेंट्स मिल जांएगे. 

Advertisement
7:04 PM (3 वर्ष पहले)

'टिप-टिप बरसा पानी' गाने पर रश्मि देसाई का किलर डांस

Posted by :- Neha Farheen

रश्मि देसाई जितनी अच्छी एक्ट्रेस हैं, उतनी अच्छी डांसर भी हैं. बिग बॉस 15 के फिनाले में रश्मि देसाई सुपरहिट सॉन्ग 'टिप-टिप बरसा पानी' पर अपने किलर डांस मूव्स से पानी में 'आग' लगाती हुई नजर आ रही हैं. 'टिप-टिप बरसा पानी' गाने पर साड़ी पहनकर रश्मि देसाई जिस तरह से बारिश में डांस कर रही हैं, उनका अंदाज और अदाएं किसी के भी दिल को जीत सकती हैं. 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

 

6:56 PM (3 वर्ष पहले)

'सामी-सामी' गाने पर शमिता-राकेश का सिजलिंग डांस

Posted by :- Neha Farheen

बिग बॉस 15 के ग्रैंड फिनाले में शमिता शेट्टी अपने बॉयफ्रेंड राकेश बापट संग पुष्पा के गाने सामी-सामी पर किलर डांस करती हुई नजर आ रही हैं. शमिता और राकेश के बीच की केमिस्ट्री देखकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है. 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

6:49 PM (3 वर्ष पहले)

Ex विनर्स घरवालों को ऑफर करेंगे 10 लाख रुपये

Posted by :- Neha Farheen

विनर के नाम की अनाउंसमेंट से बस कुछ ही पल पहले शो के एक्स विनर्स गौतम गुलाटी, गौहर खान, रुबीना दिलैक, उर्वशी ढोलकिया और श्वेता तिवारी घर में एंट्री करेंगे और सभी कंटेस्टेंट्स को 10 लाख रुपये ऑफर करेंगे. घरवाले चाहें तो वो विनर बनने की रेस से खुद को बाहर करके 10 लाख रुपये लेकर जा सकते हैं. 

 

6:47 PM (3 वर्ष पहले)

टॉप 5 में पहुंचे ये कंटेस्टेंट्स

Posted by :- Neha Farheen

शनिवार के एपिसोड में रश्मि देसाई शो से बाहर हो गई हैं. रश्मि टॉप 6 में थीं, लेकिन टॉप 5 में जगह नहीं बना पाईं. बिग बॉस 15 के टॉप 5 कंटेस्टेंट्स हैं- करण कुंद्रा, शमिता शेट्टी, निशांत भट्ट, तेजस्वी प्रकाश और प्रतीक सहजपाल. 

Advertisement
Advertisement