बिग बॉस 15 में एक के बाद एक कंटेस्टेंट्स को टास्क मिलते जा रहे हैं जिसे कंटेस्टेंट्स अपनी जी-जान से पूरा करने में लगे हैं. इस दौरान वे आपस में जरा सा फिजिकल भी हो जा रहे हैं और नादानी में कुछ लोगों को चोटें भी लग चुकी हैं. ऐसे में बिग बॉस ने सभी को सचेत किया है. शो में कंटेस्टेंट्स के बीच बहसबाजी भी देखने को मिल रही है. खासकर कि अफसाना खान की अक्सर किसी ना किसी से बहस हो जा रही है.
पार्शियलिटी पर चिल्लाईं अफासना- टास्क के दौरान गन्ने की मशीन के ठीक तरह से काम ना करने के बाद अफसाना गुस्से में नजर आईं. उन्होंने इसे सरासर गलत बताया और बिग बॉस से रिक्वेस्ट की कि इस मशीन को बदल दिया जाए. हालांकि ऐसा हुआ नहीं क्योंकि मशीन में खराबी कंटेस्टेंट्स द्वारा उसे ठीक तरह से इस्तेमाल ना करने की वजह से हुई थी.
बिग बॉस ने दिया विकल्प- बिग बॉस ने इस दौरान ये विकल्प भी दिया कि कंटेस्टेंट्स खराब मशीन के साथ काम कर सकते हैं या नहीं. ऐसे में कंटेस्टेंट्स ने काफी समय सोच-विचार करने के बाद इस बात का निर्णय लिया कि वे इस टास्क को पूरा करना चाहेंगे और आगे फिर टास्क को कॉन्टिन्यू किया गया. घरवाले टास्क के दौरान गन्ने का जूस निकालते नजर आए.
ईशान-माइशा के बीच तकरार- टास्क के दौरान ईशान को चोट लग गई और उनकी नाक के ऊपर से खून भी निकला. मगर इस दौरान ईशान ने ये नोटिस किया कि उनकी लव माइशा उन्हें देखने नहीं आईं. ये बात ईशान को लग गई. जब टास्क खत्म होने के बाद माइशा उनसे मिलने गईं तो ईशान उनसे रूठे हुए थे. उन्होंने माइशा से बात करने से मना कर दिया और कहा कि उनका प्यार फेक है. इसपर माइशा भी इमोशनल हो गईं. हालांकि बाद में वे फिर से बात करने लग गए.
जेल में कैदी नं. 956 हैं Aryan Khan, घर से पहुंचा 4500 रुपये का मनी ऑर्डर
ये चार कंटेस्टेंट्स मुख्य घर में पहुंचे- टास्क खत्म होने के बाद अकासा, तेजस्वी, जय भानुशाली और विशाल बिग बॉस के घर में जगह बना पाने में कामियाब रहे. पहले से घर में मौजूद प्रतीक, शमिता और निशांत भट्ट ने उनका स्वागत किया और कहा कि वे अब एकसाथ मिल कर और युनाइटेड होकर गेम को खेलेंगे.
घर में घुस कर भी जंगल को मिस कर रहे विशाल-तेजस्वी- भले ही बिग बॉस के घर के अंदर विशाल और तेजस्वी ने शिरकत कर ली है मगर इसके बाद भी दोनों का दिल जंगल में ही है. दोनों जंगल को मिस कर रहे हैं.
अफसाना पर भड़कीं अकासा, तेजस्वी ने भी दी धमकी- टास्क में खींचातानी के दौरान अफसाना से आकासा के शर्ट की बटन टूट जाती है. इसपर अफसाना कोई अफसोस जाहिर नहीं करती हैं जिसे देख शमिता और अकासा काफी गुस्सा जाते हैं. अकासा लगातार अफसाना को खरी-खोटी सुनाती नजर आती हैं और शमिता भी अफसाना की गलती को रेखांखित करती नजर आती हैं.
कंटेस्टेंट्स पर गुस्साए बिग बॉस- जिस तरह से एग्रेसिव गेम कंटेस्टेंट्स खेल रहे हैं उसे देखकर बिग बॉस बिल्कुल भी खुश नहीं हैं. उन्होंने कंटेस्टेंट्स की क्लास लगा दी. बिग बॉस ने कहा कि कोई भी अपना 100 पर्सेंट नहीं दे रहा है और सभी कंटेस्टेंट्स सिर्फ एग्रेशन दिखा रहे हैं.
TRP में टॉप-5 में जगह बनाने में फेल Bigg Boss 15, नंबर 1 पर अनुपमा का कब्जा
बिग बॉस ने किया सचेत- बिग बॉस ने सभी कंटेस्टेंट को सचेत कर दिया है. उनका ऐसा मानना है कि कंटेस्टेंट्स आपस में टास्क के दौरान जिस तरह से एग्रेसिव हो रहे हैं वैसा अगर उन्होंने जारी रखा तो परिणाम बहुत बुरे हो सकते हैं और कंटेस्टेंट्स को इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है.
अफसाना-शमिता में हुई बहस- शमिता ने अफसाना को कहा कि वे सबसे गलत ढंग से बात करती हैं और उनका बिहेवियर काफी रूड है. मगर उनकी इस बात का अफसाना पर कोई असर नहीं पड़ा. उन्होंने उल्टा शमिता को ही गंदी औरत बोल दिया. दोनों के बीच हल्की-फुल्की बहसबाजी भी देखने को मिली.