Bigg Boss 15, 24 Dec 2021 Written Updates: काफी वक्त बाद बिग बॉस हाउस में लड़ाई-झगड़े की तरह खुशियों का माहौल था. क्रिसमस के मौके पर सभी घरवाले बेहद खुश दिखाई दिये. फूड, पार्टी और डांस ने बिग बॉस के घर का नाजारा ही बदल दिया था. हांलाकि, कुछ कंटस्टेंट बिग बॉस के फैसले से नाराज दिखाई दिये. आइए जानते हैं बीते दिन के एपिसोड में क्या-क्या खास हुआ.
-शमिता और करण बने शेफ
क्रिसमस के मौके पर बिग बॉस हाउस में पार्टी का आयोजन किया गया था. पार्टी में कंटस्टेंट को टेस्टी खाना खिलाने की जिम्मेदारी करण कुंद्रा और शमिता शेट्टी पर थी. शमिता और करण ने शेफ की भूमिका निभाते हुए सभी घरवालों को एकदम बढ़िया खाना खिलाया. पार्टी में नाचते-गाते कंटस्टेंट काफी खुश दिखाई दे रहे थे.
-मिट गई करण-तेजस्वी की दूरियां
टिकट टू फिनाले टास्क के दौरान करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश के बीच काफी झगड़े होने लगे थे. एक टास्क की वजह से दोनों का रिश्ता टूटने की कगार पर आ गया था. फिलहाल अब सब ठीक है. करण कुंद्रा तेजस्वी के एटिटयूड से परेशान हो गये थे. पर तेजस्वी ने करण की सारी गलतफहमियां दूर कर दी हैं. साथ ही उन्होंने बातों-बातों में ये बता दिया कि वो करण से प्यार करती हैं.
-दोस्त बने देवोलीना-अभिजीत
पिछले हफ्ते Kiss मांगने पर देवोलीना, अभिजीत से लड़ती दिखाई दे रही थीं. यही नहीं, देवो के सपोर्ट में अधिकतर घरवाले अभिजीत के खिलाफ खड़े हो गये थे. पर कल के एपिसोड में देवोलीना और अभिजीत के बीच दोस्ती दिखी. यही नहीं, दोस्ती इतनी गहरी हो चुकी है कि देवोलीना, अभिजीत के कपड़े तक धोने के लिये रेडी थीं.
83 वर्ल्डकप का फाइनल मैच ना देख पाने का Masaba Gupta को मलाल, कहा काश...
-पार्टी का लुत्फ नहीं उठा पाये करण कुंद्रा
एक तरफ जहां राखी सावंत, देवोलीना भट्टाचार्या, प्रतीक, उमर और तेजस्वी क्रिसमस पार्टी का हिस्सा बनें. वहीं करण कुंद्रा, रश्मि देसाई, शमिता, निशांत और अभिजीत घर के अंदर थे. सबको पार्टी करता देख करण कुंद्रा बिग बॉस से काफी नाराज नजर आये. करण बिग बॉस से कहते हैं कि बिग बॉस ट्राफी राखी सावंत को ही दे दीजिये. सारे फैसले राखी को ही करने हैं, तो विनर भी उसे ही बना दीजिये.
अब देखते हैं कि इस हफ्ते की गलतियों के लिये सलमान खान घरवालों की कैसे क्लास लेते हैं.