scorecardresearch
 

Bigg Boss 15, 19 Jan 2022, Written Updates: अभिजीत ने बिगाड़ा Tejasswi Prakash का गेम, खूब रोईं एक्ट्रेस

Bigg Boss 15 Updates: टास्क में हर कोई अपना बेस्ट देने की कोशिश कर रहा है. वहीं शो में एक बार फिर देवोलीना और रश्मि देसाई आपस में भिड़ती हुई नजर आईं. आइए जानते हैं बीते दिन के एपिसोड में क्या-क्या खास रहा. 

Advertisement
X
तेजस्वी प्रकाश और अभिजीत
तेजस्वी प्रकाश और अभिजीत
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बिग बॉस में चल रहा है टिकट-टू-फिनाले टास्क
  • रश्मि देसाई ने पलटा पूरा गेम

बिग बॉस 15 का गेम काफी इंटेंस हो गया है. हर कोई फिनाले में जगह बनाने की जद्दोजहद में लगा हुआ है. फैमिली वीक के बाद अब घर में टिकट-टू-फिनाले टास्क चल रहा है. टास्क में हर कोई अपना बेस्ट देने की कोशिश कर रहा है. वहीं शो में एक बार फिर देवोलीना और रश्मि देसाई आपस में भिड़ती हुई नजर आईं. आइए जानते हैं बीते दिन के एपिसोड में क्या-क्या खास रहा. 

- इन तीन नॉन वीआईपी ने जीती टिकट-टू-फिनाले के लिए दावेदारी
बीते एपिसोड में टिकट-टू-फिनाले टास्क के लिए निशांत, तेजस्वी और अभिजीत ने दावेदारी अपने नाम कर ली. अभिजीत के दावेदार बनने पर कुछ घरवाले काफी शॉक्ड भी नजर आए. लेकिन देवोलीना और रश्मि की लड़ाई का अभिजीत को खूब फायदा हुआ और रश्मि ने ना चाहते हुए भी अभिजीत को टिकट-टू-फिनाले टास्क के लिए दावेदारी जिता दी. 

- देवोलीना-रश्मि की हुई लड़ाई
देवोलीना और रश्मि देसाई की दोस्ती होनी शुरू ही हुई थी कि एक टास्क के चक्कर में दोनों फिर से लड़ पड़ीं. घर में हुए टास्क में रश्मि ने देवोलीना पर आरोप लगाया कि उन्होंने उन्हें धोखा दिया है, जबकि देवोलीना ने रश्मि के बारे में भी यही कहा और दोनों इस बात को लेकर एक दूसरे संग लड़ती हुई नजर आईं. 

Advertisement


'कॉमेडी' से भरपूर एकता कपूर की Naagin फ्रेंचाइजी, ये फैक्ट्स जानकर छूटेगी हंसी

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

Rubina Dilaik का पत्ता साफ, एकता कपूर की नई Naagin होंगी बिग बॉस फेम Mahira Sharma? 

- बिग बॉस में हुआ टिकट-टू-फिनाले टास्क
दावेदारी जीतने वाले तीनों कंटेस्टेंट्स को बिग बॉस ने एक टिकट-टू-फिनाले जीतने के लिए एक टास्क दिया. इस टास्क में तीनों घरवालों को एक बास्केट में ज्यादा से ज्यादा बॉल्स जमा करनी हैं. 

- रश्मि ने बिगाड़ा अभिजीत का टास्क
इस हफ्ते टिकट-टू-फिनाले टास्क काफी शांति से चल रहा था, लेकिन तभी रश्मि ने अभिजीत की पूरी बास्केट ही फाड़कर गेम को नया ट्विस्ट दे दिया. अभिजीत के पास काफी ज्यादा बॉल्स थीं और वो जीत भी सकते थे, लेकिन रश्मि ने उनकी बास्केट फाड़कर पूरी बाजी पलट दी. 

- टास्क में रोईं तेजस्वी
रश्मि के उनकी बास्केट फाड़ने पर अभिजीत काफी गुस्सा हो जाते हैं और फिर वो तेजस्वी की बास्केट पर अटैक कर देते हैं. अभिजीत, तेजस्वी की बास्केट भी फाड़ देते हैं और इस तरह गेम की पूरी बाजी निशांत के हाथों में आ चुकी है. अपनी बास्केट फट जाने पर तेजस्वी काफी ज्यादा रोती हैं. 

 

Advertisement
Advertisement