बिग बॉस 15 में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स शो को काफी स्पाइसी बना रहे हैं. वाइल्ड कार्ड्स के एंट्री करने के बाद से शो में नई जान आ गई है. हालांकि, अब वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स ही आपस में भिड़ने लगे हैं. राखी सावंत को देवोलीना से इनसिक्योरिटी होने लगी है. देवोलीना का रितेश से बात करना राखी को बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा है. वहीं बीते दिन के एपिसोड में नॉमिनेशन टास्क भी दिखाया गया. आइए जानते हैं कि बीते दिन शो में क्या-क्या खास हुआ.
- देवोलीना की वजह से रितेश से लड़ीं राखी
बीते दिन के एपिसोड में दिखाया गया कि देवोलीना रितेश को अपने पास्ट के बारे में बताती हैं और फिर इमोशनल होकर रोने लगती हैं. देवोलीना का रितेश से बात करना राखी को पसंद नहीं आता है और वो रितेश से इस बात को लेकर लड़ती हुई नजर आईं.
- रितेश ने बताया कौन है उनका पहला प्यार
देवोलीना से बात करते हुए राखी सावंत के पति रितेश भी अपने पहले प्यार को याद करने लगते हैं. रितेश बताते हैं कि उन्हें भी एक लड़की ने सुधारा है, वो उनका पहला प्यार थी और अब वो नहीं रहीं.
ना उम्र की सीमा हो, ना 'धर्म' का हो बंधन, इन बॉलीवुड सितारों ने दूसरे मजहब में की शादी
सलमान खान और शेरा नहीं अटेंड कर पाएंगे Katrina-Vicky की शादी, ये है वजह
- करण कुंद्रा ने तेजस्वी से किया प्यार का इजहार
करण कुंद्रा एक बार फिर तेजस्वी से अपने दिल की बात कहते हुए नजर आए. करण तेजस्वी को बताते हैं कि वो हर दिन थोड़ा-थोड़ा करके उनके प्यार में डूब रहे हैं. यह कहते हुए करण तेजस्वी के हाथ पर किस भी करते हैं.
- करण कुंद्रा ने प्रतीक से मांगी माफी
करण कुंद्रा हाल ही के एपिसोड्स में प्रतीक सहजपाल संग दूसरी बार धक्का-मुक्की करते हुए नजर आए थे, जिसके लिए सलमान ने उन्हें जमकर फटकारा था. अब करण बीते दिन के एपिसोड में अपनी हरकत के लिए प्रतीक से माफी मांगते दिखे.
- घर में नॉमिनेशन टास्क
इस हफ्ते शो में नॉमिनेशन टास्क काफी अलग तरीके से हो रहा है. वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स को घरवालों की बातें सुनकर किसी एक सेव करना है. अंत के राउंड में जो बचेगा वो इस हफ्ते की नॉमिनेशन से बच जाए. प्रतीक सहजपाल 3 राउंड्स पार कर चुके हैं अब आगे के एपिसोड में देखना होगा कि इस हफ्ते कौन एक घरवाला नॉमिनेट होने से बचता है.