देश के सबसे बड़े रियलिटी शो बिग बॉस में नए ट्विस्ट एंड टर्नस ना आएं ऐसा नहीं हो सकता. इस शो ने अपने इन्हीं ट्विस्ट एंड टर्नस के दम पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग बनाई है. वैसे भी सीजन 14 ने तो सीन पलट देने की बात कह दी है. ऐसे में इस बार तो ऐसे ट्विस्ट आने चाहिए कि सभी हैरान रह जाएं. अब बिग बॉस के घर में पहला ऐसा ट्विस्ट आने वाला है.
निशांत के बाद कविता कौशिक नई कप्तान?
बिग बॉस के घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री के तौर पर एक्ट्रेस कविता कौशिक और नैना सिंह एंट्री लेने वाली हैं. अब यहां तक तो ये सिर्फ एक खबर थी, लेकिन इसे बड़ा बना दिया है एक ऐसे ट्विस्ट ने जिसे जान घरवालों की बैंड बजने वाली है. बताया जा रहा है कि बिग बॉस में एंट्री लेते ही कविता कौशिक को कैप्टन नियुक्त कर दिया जाएगा. निशांत के बाद उन्हें घर का दूसरा कैप्टन बना दिया जाएगा. खबरी की रिपोर्ट के मुताबिक मेकर्स ने शो में ये नया ट्विस्ट लाने का फैसला कर लिया है.
#Breaking As Per sources#KavitaKaushik is NEW CAPTAIN of the house
— The Khabri (@TheRealKhabri) October 24, 2020
Confirmation Awaited
कविता बजाएंगी सभी का बैंड
अगर ऐसा सच हो जाता है, तो ये सही मायनों में सीन पलट देने वाला मोमेंट होने जा रहा है. किसी नए कंटेस्टेंट को अगर तुरंत कप्तान बना दिया जाएगा, तो दूसरे खिलाड़ियों को नाराजगी तो होगी ही और उनकी उसी नाराजगी की वजह से घर में नए झगड़े और बवाल होते दिखेंगे. ऐसे में अब ये बोरिंग शो रोमांचक हो सकता है. जिस छवि के लिए कविता कौशिक जानी जाती हैं, अगर वे उसी के मुताबिक खेलती हैं तो दर्शकों को मनोरंजन की गारंटी मिल जाएगी. वहीं दूसरी तरफ कंटेस्टेंट्स को भी अपनी स्ट्रैटेजी बदलनी पड़ जाएगी.
वैसे घर में कुमकुम भाग्य फेम नैना सिंह भी आने जा रही हैं. वायरल प्रोमो में उनके अंदाज ने भी दर्शकों की उम्मीद बढ़ाई है. दोनों कविता-नैना का साथ आना सभी को उत्साहित कर रहा है. लेकिन जो खबर सोशल मीडिया पर छाई हुई है, उस बात से अभी तक घरवाले अनजान हैं. ऐसे में उनका रिएक्शन देखना भी दिलचस्प होने वाला है.