डायरेक्टर हंसल मेहता ने कई बेहतरीन फिल्में बनाई हैं. उन्होंने कई बढ़िया कहानियों को बड़े पर्दे पर जीवित किया है. लेकिन कई ऐसी भी फिल्में हैं जिनको बनाने के बाद खुद हंसल ज्यादा खुश नहीं है. ऐसी ही एक फिल्म है सिमनर जिसमें हंसल मेहता ने कंगना रनौत संग काम किया था. बॉक्स ऑफिस पर तो फिल्म फ्लॉप रही, लेकिन हंसल के कंगना संग रिश्ते भी कुछ खास नहीं थे.
हंसल मेहता का कंगना पर वार
हंसल मेहता ने कई इंटरव्यू में बताया है कि उनका कंगना संग काम करने का एक्सपीरियंस अच्छा नहीं था. उनकी नजरों में सेट पर सबकुछ कंगना के मुताबिक करना पड़ता था. अब एक बार फिर हंसला मेहता ने उस फिल्म को याद किया है. कंगना पर जब सवाल पूछा गया था तो उन्होंने फिर एक्ट्रेस पर गुस्सा जाहिर किया है. हंसल कहते हैं- मै झूठ नहीं बोलूंगा. सेट के बाहर कंगना संग कुछ अच्छे लम्हे बिताए थे. हम बाहर भी जाते थे और रेस्टोरेंट में खाना भी खाते थे. कंगना मुझसे कहती थीं कि मैं कोई अच्छे रेस्टोरेंट की खोज करूं. हमने पार्टी भी की थी. लेकिन सेट पर कंगना पूरा कंट्रोल अपने हाथ में ले लेती थी. वो अच्छी परिस्थिति नहीं थी. वो तो सेट पर दूसरे कलाकारों को भी निर्देश देने लगी थीं.
सिमरन बनाने का अफसोस
वहीं हंसल ये भी बताते है कि सिमरन बनाने की वजह से उनका काफी पैसा डूब गया था. इस फिल्म ने उन्हें आर्थिक रूप से काफी कमजोर कर दिया था. वे मानते हैं कि इस फिल्म को बनाकर उन्होंने गलती कर दी थी. उन्हें कभी भी ऐसी फिल्म नहीं बनानी चाहिए थे. डायरेक्टर के मुताबिक इस फिल्म की वजह से वे मानसिक रूप से पभी परेशान हो गए थे. उन्हें अपनी थेरेपी तक करवानी पड़ गई थी.
वर्क फ्रंट पर बात करें तो हंसल मेहता हाल ही में वेब सीरीज स्कैम 1992: द हर्षद मेहता स्टोरी' रिलीज हुई है. सीरीज को दर्शकों का बढ़िया रिस्पॉन्स मिला है. कहानी से लेकर कलाकारों की एक्टिंग, हर पहलू को पसंद किया गया है.