scorecardresearch
 

जब बिग बॉस में गिरा बड़े सितारों का विकेट, वोटिंग रिजल्ट जानकर चौंके फैंस

कई बार ऐसे ट्विस्ट आए हैं जब दर्शक हक्के बक्के रहे हो. लेकिन सबसे ज्यादा झटका उन्हें तब लगा जब टीवी और फिल्म जगत के नामी सितारों को दर्शकों की वोटिंग के आधार पर शो से बाहर का रास्ता दिखाया गया. जानते हैं ऐसे मौकों के बारे में.

Advertisement
X
रश्मि और अनूप जलोटा
रश्मि और अनूप जलोटा

बिग बॉस हाउस में ऐसा कुछ भी नहीं होता जिसे लेकर आप अंदाजा लगा सके. बिग बॉस मेकर्स की सोच कंटेस्टेंट्स से काफी तेज चलती है. यूं तो शो में कई बार ऐसे ट्विस्ट आए हैं जब दर्शक हक्के बक्के रहे हो. लेकिन सबसे ज्यादा झटका उन्हें तब लगा जब टीवी और फिल्म जगत के नामी सितारों को दर्शकों की वोटिंग के आधार पर शो से बाहर का रास्ता दिखाया गया. जानते हैं ऐसे मौकों के बारे में.

कविता कौशिक
हालिया वाकया कविता कौशिक का है. टीवी की दबंग और दमदार पर्सनैलिटी कविता कौशिक बीते एपिसोड में पब्लिक वोटिंग के बेसिस पर शो से बाहर हो गई हैं. कविता की जर्नी 1 हफ्ते की रही. कविता के एविक्शन से फैंस निराश हैं. दूसरी तरफ, रिपोर्ट्स हैं कि कविता बेशक एविक्ट हो गई हैं. लेकिन वे घर नहीं गई हैं. 4 नवंबर को कविता शो में वापसी करेंगी. उन्हें फिलहाल सीक्रेट रूम में रखा गया है.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

‘Know your truth, nothing else matters’ A big Thank you to humaare #truefans 🤗❤️

A post shared by Kavita Kaushik (@ikavitakaushik) on

रश्मि देसाई
बिग बॉस सीजन 13 का हिस्सा रहीं रश्मि देसाई ने वैसे तो टॉप 5 में जगह बनाई थी. लेकिन शो की शुरुआत में रश्मि को भी एविक्शन का शॉक झेलना पड़ा था. दरअसल, शो में रश्मि खास नहीं कर रही थीं. नॉमिनेशन में आने के बाद रश्मि वोट आउट हुई थीं. टीवी की वो बड़ी अदाकारा जिनकी भारी फैन फॉलोइंग है, उनका एविक्ट होना किसी को हजम नहीं हुआ. हालांकि थोड़े ही दिनों बाद रश्मि को शो में वापस लाया गया. इसके बाद रश्मि ने शानदार गेम खेला.

Advertisement

देखें- आजतक LIVE TV

देवोलीना भट्टाचार्जी
देवोलीना भट्टाचार्जी भी सीजन 13 में थीं. वे भी रश्मि देसाई के साथ वोट आउट हुई थीं. रश्मि और देवोलीना को लोगों के कम वोट मिले थे. जिसकी वजह से वे दोनों बेघर हुई थीं. फिर बाद में दोनों की शो में धमाकेदार एंट्री हुई थी. रश्मि तो टॉप 5 तक पहुंची थीं लेकिन देवोलीना को बैक इंजरी की वजह से शो को अलविदा कहना पड़ा था. वे लंबा नहीं खेल पाई थीं.

अनूप जलोटा
सीजन 12 में भजन सम्राट अनूप जलोटा ने शिरकत की थी. वे अपनी शिष्या जसलीन मथारू के साथ शो में आए थे. एक दफा नॉमिनेशन में आने के बाद अनूप जलोटा को बेघर होना पड़ा था. लेकिन क्योंकि अनूप की वजह से शो को टीआरपी मिल रही थी इसलिए मेकर्स ने उन्हें सीक्रेट रूम में रखा था. कुछ दिनों बाद अनूप की शो में फिर से वापसी हुई थी.


 

Advertisement
Advertisement