बिग बॉस सीजन 14 में सीनियर्स वर्सेज फ्रेशर्स के बीच का ट्विस्ट ऑडियंस को काफी पंसद आ रहा है. फ्रेशर्स को तूफानी सीनियर्स का हर हुकुम मानना है, उनके द्वारा दी गई हर चुनौती का सामना करना है. आने वाले एपिसोड में रिजेक्टेड कंटेस्टेंट्स को घर के अंदर एंट्री करने का बड़ा चांस मिलने वाला है, लेकिन....
घर में एंट्री पाने के लिए चुनौतियों का सामना करेंगे रिजेक्टेड कंटेस्टेंट्स
पर असल बात ये है कि रिजेक्टेड कंटेस्टेंट्स के लिए मेन घर में एंट्री करना आसान नहीं होने वाला है. इसके लिए रिजेक्टेड कंटेस्टेंट्स को सीनियर्स द्वारा दी गई कठिन चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा. अब सीनियर्स रिजेक्टेड कंटेस्टेंट्स की लिमिट को टेस्ट करेंगे. अपकमिंग एपिसोड में काफी सारा धमाल होने वाला है.
कलर्स के इंस्टा पर शो का जो नया प्रोमो शेयर किया गया है उसमें गौहर खान, हिना खान और सिद्धार्थ शुक्ला कंटेस्टेंट्स को घर के अंदर आने की शर्तों के बारे में बता रहे हैं. हिना खान निशांत मलकानी को कहती हैं कि उन्हें बिकिनी का टॉप पहनकर रखना होगा. चारों रिजेक्टेड कंटेस्टेंट्स को सीनियर्स टास्क देते हैं.
Advertisement
सिद्धार्थ ने रूबीना के सामने शर्त रखी कि अगर वो अंदर आएंगी तो अगले हफ्ते तक उन्हें कोई भी चीज नहीं मिलेगी. इस दौरान रुबीना इन शर्तों को सुन काफी गुस्सा भी हो जाती हैं. अब देखना होगा कि घर में एंट्री पाने के लिए रिजेक्टेड कंटेस्टेंट्स किस हद तक सीनियर्स की हुकुमत को बर्दाश्त करेंगे.
गौहर-सिद्धार्थ की हुई लड़ाई
दूसरी तरफ, सोमवार को टेलीकास्ट होने वाले एपिसोड में गौहर खान और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच बहसबाजी भी होते हुए दिखेगी. एक टास्क के दौरान गौहर के रवैये पर सिद्धार्थ काफी नाराज दिखे. इसके बाद दोनों में शुरू हुई बहसबाजी, दोनों एक दूसरे पर चिल्लाते दिखे. देखना होगा कि दोनों सीनियर्स की लड़ाई के बाद टास्क पर क्या असर पड़ता है.