बिग बॉस 14 में धीरे-धीरे लोगों की पर्सनैलिटी सामने आ रही है. लेकिन लोग पूरी तरह से खुलते उससे पहले वीकेंड का वार आ गया जहां रविवार को किसी एक कंटेस्टेंट को बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा. एविक्शन से पहले घर के सीनियर्स, कंटेंस्टेंट्स की रिपोर्ट कार्ड देंगे जिसमें एक स्टेटमेंट पर उन्हें मुहर लगानी है जो किसी एक कंटेस्टेंट पर फिट बैठता है.
प्रोमो में दिखाया गया है कि सलमान खान एक बोर्ड मंगवाते हैं जिसमें फ्रेशर्स के बारे में स्टेटमेंट्स हैं. अब ये स्टेटमेंट्स कौन से फ्रेशर पर फिट बैठता है यह सीनियर्स को बताना है. एक स्टेटमेंट है- 'यहां पर इसका सिर्फ मजाक बन रहा है'. इस स्टेटमेंट पर सिद्धार्थ, एजाज खान को चुनते हैं जिससे सलमान सहमत नजर नहीं आते.
सीनियर्स ने निशांत को बताया फेक
दूसरा स्टेटमेंट घर के सबसे फेक कंटेस्टेंट के लिए होता है. इसपर गौहर खान और हिना खान, निशांत मलकानी के नाम पर मुहर लगाते हैं. दो सीनियर्स के वोट पर सलमान उनसे निशांत को फेक करार देने के पीछे तर्क पूछते हैं. इसके बाद आती है बारी 'इसमें वो बात ही नहीं है' स्टेटमेंट की. इस स्टेटमेंट के लिए हिना, गौहर और सिद्धार्थ तीनों सीनियर्स सारा गुरपाल का नाम लेते हैं.
किसे चुनेंगे परफेक्ट कंटेस्टेंट
बोर्ड में 'ओवर प्लान्ड एंड ओवर कैलकुलेटेउ, परफेक्ट फॉर बिग बॉस और डिसअप्वाइंटमेंट' स्टेटमेंट्स और हैं, जिनपर सीनियर्स की राय अभी बाकी है. फिलहाल, शो में किस कंटेस्टेंट पर क्या स्टेटमेंट फिट बैठता है, यह शो देखने के बाद ही पता चलेगा. सीनियर्स के मुताबिक कौन है शो का परफेक्ट कंटेस्टेंट यह जानना भी मजेदार होगा. वैसे अभी तो सिर्फ एक ही हफ्ता हुआ है, ऐसे में किसी को जज करना कहीं जल्दबाजी तो नहीं.