scorecardresearch
 

बिग बॉस: राखी सावंत और अली गोनी में हुई बहस, बोले- आप द‍िल की बहुत काली हैं

शो का नया एक प्रोमो सामने आया है. इसमें अली बता रहे हैं कि अगर जैस्मिन टॉप 5 में होती तो फिलहाल घर में जो कंटेस्टेंट हैं उनमें से कौन नहीं होता. आरजे ने अली से पूछा कि अगर फिनाले में जैस्मिन होती तो इनमें से कोई एक नहीं होता, तो वो कौन है? इस पर अली कहते हैं राखी. इस बात से राखी नाराज हो जाती हैं.

Advertisement
X
अली और राखी
अली और राखी

बिग बॉस 14 अब अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है. शो को टॉप 5 कंटेस्टेंट मिल गए हैं. राहुल वैद्य, रुबीना दिलैक, अली गोनी, निक्की तंबोली और राखी सावंत. अब शो में कुछ आरजे आने वाले हैं. वो कंटेस्टेंट से तीखे सवाल-जवाब करेंगे. इसी दौरान अली गोनी और राखी सावंत के बीच बहस होती दिखेगी.
  
शो का नया एक प्रोमो सामने आया है. इसमें अली बता रहे हैं कि अगर जैस्मिन टॉप 5 में होती तो फिलहाल घर में जो कंटेस्टेंट हैं उनमें से कौन नहीं होता.

अली और राखी में हुई बहस
आरजे ने अली से पूछा कि अगर फिनाले में जैस्मिन होती तो इनमें से कोई एक नहीं होता, तो वो कौन है? इस पर अली कहते हैं राखी. इस बात से राखी नाराज हो जाती हैं. वो कहती हैं कि राखी को अली फिनाले में नहीं देखना चाहता. अली कहते हैं कि अगर मेरे हाथ में होता तो आप नहीं होती.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

इसके बाद राखी अली से कहती हैं कि मैं तो तुझे फिनाले में बिल्कुल नहीं देखती. आज मैं सच कहती हूं. तुम डिजर्व नहीं करते. 
कलर्स ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- #RadioCity की Ginnie Mahajan ने अली से पूछा एक सवाल जिसके जवाब से राखी हुई अपसेट. क्या अब इस बात पर बनेगा मुद्दा?

बता दें कि बिग बॉस ने अली-राखी और राहुल को नॉमिनेशन से बचाने के लिए एक टास्क दिया था. इस टास्क में इन तीनों को बिग बॉस की प्राइज मनी में से कुछ पैसे क्रश करने थे. इस टास्क में राखी 14 लाख रुपये का चैक क्रश कर देती हैं और फिनाले वीक में पहुंच जाती हैं. इस टास्क में अली और राखी के बीच जबरदस्त लड़ाई होती है. 

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement