बिग बॉस के घर में कैप्टेंसी टास्क बहुत अहम होता है. घर के कैप्टन को इम्यूनिटी मिलती है. साथ ही वो एलिमिनेशन से भी सुरक्षित हो जाता है. गुरुवार के एपिसोड में कैप्टेंसी की दावेदारी के लिए टास्क खेला गया. टास्क में राखी सावंत और सोनाली फोगाट कैप्टेंसी की दावेदार बनी हैं.
कौन होगा घर नया का कैप्टन?
अब सोनाली और राखी में से कोई एक कैप्टन बनने वाला है. घर में फिलहाल फैमिली वीक चल रहा है. कंटेस्टेंट्स से मिलने के लिए उनके घरवाले आ रहे हैं. अब इन्हीं घरवालों के हाथ में राखी और सोनाली की किस्मत है. सभी घरवालों को अपना-अपना वोट देना है कि वो राखी और सोनाली में से किसे कैप्टन बनाना चाहते हैं.
घर में सबसे पहले निक्की तंबोली की मां आती हैं. वो अपना वोट राखी सावंत को देती हैं. निक्की की मां कहती हैं राखी गंदे शब्दों का इस्तेमाल करती हैं लेकिन बुरी नहीं हैं. राखी सावंत एंटरटेनमेंट करती हैं. मेरा वोट राखी को जाता है. वहीं अभिनव शुक्ला से मिलने के लिए एक्ट्रेस शिल्पा सकलानी पहुंचीं.
शिल्पा सकलानी भी अपना वोट राखी सावंत को देती हैं. शिल्पा कहती हैं कि वो सोनाली को जानती नहीं हैं. और राखी सभी को खूब एंटरटेन कर रही हैं. मैं चाहती हूं कि राखी घर की कैप्टन बनें.
वहीं अली गोनी की बहन अपना वोट सोनाली फोगाट को देती हैं. उनका मानना है कि अगर सोनाली कैप्टन बनती हैं तो अली के साथ वो अच्छे से रहेंगी.
अब राखी या सोनाली कौन कैप्टन बने ये शुक्रवार के एपिसोड में साफ हो जाएगा, जब सभी कंटेस्टेंट के घरवालों के वोट आ जाएंगे. इसी बीच खबरें चल पड़ी हैं कि राखी घर की कैप्टन बन गई हैं. बिग बॉस के फैन पेज के मुताबिक राखी नई कैप्टन होंगी. देखना मजेदार होगा कि कैप्टेंसी किसके हाथ लगती है.