बीते दो दिनों से सिंगर राहुल वैद्य बिग बॉस 14 के घर के अंदर काफी फनी और एंटरटेनिंग एक्टिविटी करते नजर आ रहे हैं. वो कभी अजीब सा डांस कर हंसाते हैं. तो कभी सिर पर जूते मार गौहर को इम्प्रेस करने की कोशिश करते दिखते हैं. बुधवार के एपिसोड में राहुल वैद्य ने काफी एंटरटेन किया. उन्होंने घर के सभी मेंबर्स की मिमिक्री की. टावल पहनकर डांस किया.
राहुल ने की मिमिक्री
बाथरूम में एजाज खान के सामने राहुल ने घर के कुछ लोगों की मिमिक्री की. और एजाज खान को पहचानने के लिए कहते हैं कि वो किसकी मिमिक्री कर रहे हैं.
राहुल एजाज खान की भी मिमिक्री करते हैं. फिर एजाज राहुल से कहते हैं कि जैस्मिन भसीन की मिमिक्री करो. जब जैस्मिन की मिमिक्री करते हैं तो राहुल एजाज भी बहुत एंजॉय करते हैं. फिर राहुल पवित्रा पुनिया, निशांत मलकानी, जान कुमार की मिमिक्री करते हैं. एजाज खान कहते हैं कि जब टास्क होगा तो ये सब करके सीनियर्स को इम्प्रेस करना.
नॉमिनेशन टास्क में भी राहुल वैद्य ने खूब एंटरटेन किया. उन्होंने गौहर खान के लिए गाना गाया. राहुल टास्क में पूरी जान लगाते दिखे. उन्होंने टावल पहनकर एजाज के साथ डांस भी किया.
ये सदस्य हुए नॉमिनेट
नोमिनेशन टास्क की बात करें तो टीम बी इस टास्क की विजेता हैं और अब वे नॉमिनेशन्स में सुरक्षित हैं. इस टीम में एजाज खान, पवित्रा पुनिया, राहुल वैद्य, निशांत सिंह थे. वहीं इस हफ्ते टीम ए के सदस्यों पर नॉमिनेशन की तलवार लटकी है. रुबीना, दिलैक, अभिनव शुक्ला, जैस्मिन भसीन, जान कुमार और शहजाद देओल शो में नॉमिनेट हुए हैं.