बिग बॉस 14 फेम सिंगर राहुल वैद्य एक्ट्रेस दिशा परमार संग जल्द शादी करने वाले हैं. राहुल और दिशा साथ में समय बिता रहे हैं. राहुल के परिवारवाले भी दिशा को काफी पसंद करते हैं. राहुल की मां दिशा की कई बार तारीफ भी कर चुकी हैं. अब राहुल दिशा गुड़ी-पड़वा का त्योहार भी साथ में सेलिब्रेट रहे हैं. ऐसी भी खबरें हैं कि राहुल की मां ने दिशा को गिफ्ट भी दिया है.
राहुल की मां ने दिशा को दिया गिफ्ट
स्पॉटबॉय की खबर के मुताबिक, राहुल की मां ने दिशा को नथ और ट्रेडिशनल महाराष्ट्रियन नऊवारी गिफ्ट की है. गुड़ी पड़वा सेलिब्रेट करने को लेकर दिशा काफी एक्साइटेड नजर आ रही हैं. इस बारे में दिशा ने कहा- अब जब पार्टनर महाराष्ट्रियन है, तो मैं भी इन सभ के बारे में जानने की कोशिश कर रही हूं. हालांकि, मैं सेट पर सेलिब्रेशन का हिस्सा रही हूं. ये मेरा पहला प्रॉपर पार्टिसिपेशन है.
हाल ही में राहुल वैद्य ने एक इंटरव्यू में अपनी गुड़ी-पड़वा सेलिब्रेशन की तैयारियों के बारे में बताया था. बॉम्बे टाइम्स से बात करते हुए राहुल ने कहा कि गुड़ी पड़वा को वो नॉर्मली दिनों के बजाय थोड़ा जल्दी उठते हैं. तैयार होते हैं. पूजा करते हैं. मां के हाथ की बनी पूरन पोली खाते हैं. इस साल की गुड़ी पड़वा के लिए भी वो बहुत एक्साइटेड थे क्योंकि इस साल ये दिन वो दिशा के साथ मनाने वाले हैं.
राहुल ने कहा- गुड़ी पड़वा पर दिशा का साथ होना बहुत स्पेशल है. एक सरदारनी होने के नाते उनके लिए ये नया एक्सपीरियंस है.