scorecardresearch
 

Bigg Boss 14: जान कुमार सानू के ट्रैक पर कविता कौशिक? निक्की तंबोली कर रहीं मैनिपुलेट

निक्की तंबोली जो कहती हैं कविता उन बातों को फॉलो करती दिखाई पड़ती हैं और मंगलवार के एपिसोड में कविता साफ तौर पर निक्की से मैनिपुलेट होती दिखाई पड़ीं.

Advertisement
X
कविता कौशिक
कविता कौशिक

बिग बॉस हाउस में मोहब्बत कंटेस्टेंट्स के लिए आगे बढ़ने की वजह भी बनी है और शो से बाहर जाने का कारण भी. इस सीजन में भी उस वक्त कुछ ऐसा ही देखने को मिला जब जान कुमार सानू निक्की तंबोली के पीछे लट्टू होते दिखे. कॉलर ऑफ द वीक से लेकर सलमान खान तक और घर के कई कंटेस्टेंट भी जान को इस बारे में सचेत कर चुके थे कि वह निक्की के पीछे-पीछे चल रहे हैं.

निक्की भी जान को अपने हिसाब से मैनिपुलेट  करती नजर आईं जिसका खामियाजा जान सानू को आखिरकार पब्लिक के कम वोट पाकर भुगतना पड़ा. आखिरकार जान सानू को घर से बेघर कर दिया गया और अब ऐसा नजर आ रहा है कि कविता कौशिक भी जान सानू की ही राह पर चल रही हैं. कविता कौशिक और निक्की तंबोली की दोस्ती काफी गहरी हो चुकी है.

निक्की तंबोली जो कहती हैं कविता उन बातों को फॉलो करती दिखाई पड़ती हैं और मंगलवार के एपिसोड में कविता साफ तौर पर निक्की से मैन्युपुलेट होती दिखाई पड़ीं. घर के सभी सदस्यों के कविता दुश्मनी मोल ले चुकी हैं और अब निक्की ही उनका एकमात्र सहारा बची हैं. हालांकि ऐसा करना उन्हें भारी भी पड़ सकता है कि क्योंकि निक्की कविता को अब अपने हिसाब से चला रही हैं.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV 

अब देखना ये होगा कि क्या कविता सही वक्त पर इस निक्की के इस फ्रेंडशिप ट्रैप से बाहर आ जाएंगी या फिर उन्हें भी आखिरकार जान सानू वाले हश्र का ही सामना करना होगा. बता दें कि कविता कौशिक और अली गोनी के बीच हाल ही में जमकर झगड़ा हुआ जिसका मूल वजह निक्की तंबोली को ही माना जा रहा है.

ये भी पढ़ें-

 

Advertisement
Advertisement