बिग बॉस के घर छोटी-छोटी बातों में दोस्त, दुश्मन बन जाते हैं और दुश्मन, दोस्त. बिग बॉस 14 के घर में कई दोस्ती हुईं और टूटी. लेकिन अभी तक जो दोस्ती बरकरार रही वो थी रुबीना दिलैक-अभिनव शुक्ला (रुबीनव) और जैस्मिन भसीन की दोस्ती. रुबीनव और जैस्मिन शुरुआत से ही एक-दूसरे का सपोर्ट करते नजर आए. यहां तक की जैस्मिन ने अभिनव के लिए अपना सॉफ्ट टॉय भी दे दिया था.
पर्सनल सामान की कुर्बानी वाले टास्क में उनकी बॉन्डिंग देखने को मिली. हालांकि, जब से अली गोनी ने शो में एंट्री ली है जैस्मिन भसीन के तेवर थोड़े बदले नजर आ रहे हैं. कैप्टेंसी टास्क में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला. अली गोनी राहुल को सपोर्ट कर रहे थे. इसलिए जैस्मिन ने भी रुबीना का सपोर्ट न करते हुए राहुल की तरफ से खेलती नजर आईं.
जैस्मिन ने अभिनव से कहा ये
इस टास्क में रुबीनव और जैस्मिन के बीच थोड़ी खटास देखने को मिली. जैस्मिन के राहुल को सपोर्ट करने की वजह से रुबीना का विश्वास जैस्मिन पर से डगमगाने लगा. यहां तक कि जैस्मिन ने भी टास्क में कहा कि मैं किसी की सगी नहीं हूं. बाद में जैस्मिन अभिनव से बात करती दिखीं. जैस्मिन ने कहा- मुझे बहुत हर्ट हुआ कि रुबीना को मुझ पर विश्वास नहीं था. इस पर अभिनव बोलते हैं कि जब बात अली और जैस्मिन की आती है तो कोई भी विश्वास नहीं करेगा कि तू अली के खिलाफ जाएगी और किसी और को सपोर्ट करेगी, जो अली के खिलाफ खड़ा हो.
इस पर जैस्मिन ने सफाई देने की कोशिश की. उन्होंने कहा-अली और मैं दोनों अपना-अपना गेम खेल रहे हैं. मैं हमेशा वो नहीं करती जो अली कहता है. मेरे अपने अलायंस हैं. खासतौर पर रुबीना और तुम्हारे साथ जो कभी नहीं बदलेगा. मुझे अजीब लगा कि आप लोगों की टीम ने मुझे बिल्कुल भी ट्रस्ट नहीं किया, एक परसेंट भी नहीं. थोड़ा तो करते.
अभिनव ने कहा कि जो बातचीत तुम अभी कर रही हो वो टास्क से पहले करनी चाहिए थी क्योंकि ये विश्वास करना मुश्किल है कि तुम अली के खिलाफ जाओगी.
इस टास्क के बाद से रुबीनव और जैस्मिन के रिश्ते थोड़े डगमगाते दिख रहे हैं. अब देखना होगा कि आने वाले वक्त में क्या ये अपनी दोस्ती को मजबूती से बरकरार रख पाएंगे.