scorecardresearch
 

पैसे देकर सोशल मीडिया पर खुद को ट्रेंड करा रहे राहुल वैद्य? जैस्मिन ने किया सवाल

वीडियो में जैस्मिन बोल रही हैं- राहुल का है, राहुल का फुल ऑन है, वो दिखता है. तो राहुल पूछते हैं कि क्या? इसके जवाब में जैस्मिन कहती है- बाहर की बातें नहीं डिस्कस करनी, इसलिए मैने भी राहुल से डिस्कस नहीं किया. तो अली कहते हैं कि कोई तो बताओ, उस बेचारे को भी नहीं पता होगा.

Advertisement
X
राहुल और जैस्मिन
राहुल और जैस्मिन

टीवी के सबसे बड़े रियलिटी शो बिग बॉस 14 में कई कंटेंस्टेंट आए और कई गए. कुछ कंटेस्टेंट जैसे रुबीना दिलैक, जैस्मिन भसीन, राखी सावंत और अली गोनी सोशल मीडिया स्टार बन गए. उनके नाम लगातार सोशल मीडिया पर ट्रेंड करते रहते हैं. फैंस अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को सपोर्ट करते हैं. राहुल वैद्य भी उन कंटेस्टेंट्स में से एक हैं. हालांकि, अब एक वीडियो सामने आया है, इसमें जैस्मिन राहुल की पीआर टीम के पेड सोशल मीडिया ट्रेंड के बारे में बात कर रही हैं.
  
क्या बोलीं जैस्मिन भसीन?
वीडियो में जैस्मिन बोल रही हैं- राहुल का है, राहुल का फुल ऑन है, वो दिखता है. तो राहुल पूछते हैं कि क्या? इसके जवाब में जैस्मिन कहती है- बाहर की बातें नहीं डिस्कस करनी, इसलिए मैने भी राहुल से डिस्कस नहीं किया. तो अली कहते हैं कि कोई तो बताओ, उस बेचारे को भी नहीं पता होगा. जैस्मिन कहती हैं- ऐसे कैसे नहीं पता सारी दुनिया कर रही है. तो पारस कहते हैं कुछ नहीं होगा इसमें कुछ गलत नहीं है. आगे जैस्मिन कहती हैं- मैंने सुना है तू हफ्ते के 5 लाख भर रहा है और जो बाहर दिखा भी है उससे लग भी ऐसा ही रहा है.

बता दें कि शो में इन दिनों राहुल वैद्य, रुबीना दिलैक, अली गोनी, राखी सावंत, देवोलीना भट्टाचार्जी (एजाज की प्रॉक्सी), निक्की तंबोली टॉप 6 कंटेस्टेंट हैं. शो में फिलहाल सभी घरवालों के सपोर्ट्स आए हुए हैं. जैस्मिन भसीन अली गोनी को सपोर्ट करने के लिए पहुंची हैं. वहीं पारस छाबड़ा देवोलीना के सपोर्ट में पहुंचे हैं.

 

Advertisement
Advertisement