scorecardresearch
 

रुबीना को मिला देवोलीना भट्टाचार्जी का साथ, बोलीं- शुक्र है आंखें खुल गईं

देवोलीना भट्टाचार्जी ने ट्वीट कर लिखा- शुक्र है रुबीना की आंखें तो खुल गईं. उम्मीद है कि अभिनव का भी पर्दा उठे और वो फिर से हैप्पली रुबीनव ही रहें.

Advertisement
X
देवोलीना भट्टाचार्जी
देवोलीना भट्टाचार्जी

बिग बॉस 14 में शुरुआत से ही रुबीना दिलैक और जैस्मिन भसीन की दोस्ती देखने को मिली. दोनों के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग दिखीं. दोनों एक-दूसरे के लिए अक्सर खड़ी रहती थीं. लेकिन अब दोनों के बीच वो पहले जैसी बॉन्डिंग नहीं रही. गुरुवार के एपिसोड में दोनों के बीच जुबानी जंग देखने को मिली. रुबीना और जैस्मिन के बीच झगड़ा हो गया. 

एक्ट्रेस और बिग बॉस की पूर्व कंटेस्टेंट देवोलीना भट्टाचार्जी ने इस पर रिएक्ट किया है. देवोलीना शो को अच्छे से फॉलो कर रही हैं. वो जरुरी मुद्दों पर अपनी राय देती हैं. देवोलीना रुबीना दिलैक के सपोर्ट में हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर कहा कि अच्छा है कि रुबीना की आंखें तो खुलीं. और अब वो उम्मीद कर रही हैं कि जल्द ही रुबीना और अभिनव के बीच की तकरार खत्म हो जाए.

देवोलीना ने किया ये ट्वीट
देवोलीना ने ट्वीट कर लिखा- शुक्र है रुबीना की आंखें तो खुल गईं. उम्मीद है कि अभिनव का भी पर्दा उठे और वो फिर से हैप्पली रुबीनव ही रहें.
 

बता दें कि एक टास्क से रुबीना और जैस्मिन के बीच झगड़ो हो गया. दोनों ने एक-दूसरे को खरी-खरी सुनाई. इसी बात से अभिनव पत्नी रुबीना से नाराज हैं. उन्हें रुबीना और जैस्मिन का झगड़ा अच्छा नहीं लगा. इसलिए वो रुबीना को काफी कुछ कह देते हैं. दोनों जैस्मिन की वजह से लड़ जाते हैं.

Advertisement

मालूम हो कि शो में जब से अली गोनी ने एंट्री ली है, तब से जैस्मिन भसीन के तेवर बदले-बदले नजर आ रहे हैं. इससे पहले भी एक टास्क में जैस्मिन ने अली गोनी का साथ देते हुए रुबीना का सपोर्ट नहीं किया था. 


 

 

Advertisement
Advertisement