बिग बॉस 14 का गेम कहने को तो 3 अक्टूबर से शुरू हो गया था. लेकिन शो में सीनियर्स का 2 हफ्तों तक रुकना, घर के फैसलों में अहम भागीदारी निभाना, कंटेस्टेंट्स के शो में टिकने की चाबी सीनियर्स के पास होना... जैसे कई पहलुओं की वजह से सीजन 14 के खिलाड़ियों का रियल गेम शुरू नहीं हो पाया था. कई लोगों को ऐसा भी लग रहा था कि वे बिग बॉस का कोई पिछला सीजन देख रहे हैं. लेकिन अब 2 हफ्तों बाद सीनियर्स शो से चले गए हैं और इसी के साथ शुरू हो गया है बिग बॉस 14 का रियल गेम.
सीनियर्स के जाने के बाद फॉर्म में आए कंटेस्टेंट्स
बुधवार के एपिसोड में सीनियर्स के जाने के बाद कंटेस्टेंट्स ने अपना गेम खेलना शुरू किया. जहां पहले उन्हें रेगुलेट सीनियर्स करते थे अब सभी घरवाले आपस में खुद फैसले लेने लगे हैं. घर का पहला कैप्टन चुनने की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है. अब जाकर ऐसा लग रहा जैसे सीजन 14 देख रहे हों. सभी कंटेस्टेंट्स की अपनी-अपनी पर्सनैलिटी बाहर आने लगी है. सीजन 13 के मुकाबले हालांकि सीजन 14 काफी ज्यादा फीका है. लेकिन मेकर्स शो को रोमांचक बनाने के लिए रोजाना नए ट्विस्ट एंड टर्न्स ला रहे हैं.
ये हैं शो के मजबूत और कमजोर खिलाड़ी
बिग बॉस 14 के जो खिलाड़ी सबसे मजबूत नजर आ रहे हैं उनमें एजाज खान, पवित्रा पुनिया, निक्की तंबोली, जैस्मिन भसीन, रुबीना दिलैक का नाम शामिल है. वहीं जान कुमार सानू, निशांत सिंह मलकानी, अभिनव शुक्ला और राहुल वैद्य का अभी फॉर्म में आना बाकी है. ये सभी शो को खास कंटेंट नहीं दे रहे हैं. अगर ऐसा ही चलता रहा इनकी बीबी जर्नी संकट में पड़ सकती है. इस हफ्ते के अंत तक शो में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स के आने की चर्चा है. देखना होगा नए खिलाड़ी शो में अपना कितना दमखम दिखा पाएंगे.
क्या सुधरेगी बिग बॉस 14 की टीआरपी?
वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स के आने से शो में तड़का तो जरूर लगने वाला है. कविता कौशिक, शारदुल पंडित, नैना सिंह और प्रतीक सेजपाल का नाम बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट सामने आ रहा है. हर हफ्ते बीबी14 एंटरटेनमेंट के लिहाज से बेहतर हो रहा है. उम्मीद है आने वाले हफ्तों में शो टीआरपी में भी अपना धमाल मचाए और टॉप-5 की लिस्ट में शुमार हो.