बिग बॉस का 13वां सीजन शुरू होने वाला है. इस बार शो के होस्ट सलमान खान है. 29 सितंबर से शुरू होने वाले बिग बॉस के इस सीजन में कंटेस्टेंट के नामों पर अभी तक कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई हैं, लेकिन कंटेंस्टेंट के नामों पर कुछ खुलासे जरूर हुए हैं. अब म्यूजिक कंपोजर वाजिद खान के नाम की चर्चा भी शुरू हो गई है. हाल ही बिग बॉस 13 का एक टीजर जारी हुआ है, जिसमें वाजिद नजर आ रहे हैं.
प्रोमो में फराह खान और सिंगर नेहा कक्कड़ म्यूजिक कंपोजर वाजिद खान का परिचय देती हैं. फराह प्रोमो कहती हैं कि वह एक इरिटेटिंग कैरेक्टर है. जबकि नेहा उन्हें किंग ऑफ वर्ड्स बताती हैं. हालांकि वीडियो थोड़ी धुंधली है लेकिन वाजिद को डेनिम जैकेट में डांस करते देखा जा सकता है.
So Wajid Khan is most likely to come and no handle reported that so all handles bakwaas 😂 #bb13 #biggboss #biggboss13 pic.twitter.com/oLvF82SRzJ
— 🌙 (@idreesattweet) September 27, 2019
वाजिद और सलमान खान में अच्छे संबंध हैं और दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया है. बिग बॉस के सभी फैन्स शो को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. बिग बॉस के घर में जाने के लिए टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी का नाम कंफर्म हो चुका है. बिग बॉस के इस सीजन में रश्मि देसाई का नाम भी लगभग कंफर्म माना जा रहा है.
रिपोर्ट्स के अनुसार, रश्मि इस बार शो की महंगी कंटेस्टेंट हैं. उन्हें बिग बॉस के घर में रहने के लिए 1.2 करोड़ रुपये दिया जा रहा है. पिंकविला ने अपनी रिपोर्ट में एक सोर्स के माध्यम से बताया है कि वह शो में बॉयफ्रेंड अरहान खान के साथ शिरकत करेंगी. उन्होंने फीस के रूप में लगभग 1 करोड़ 20 लाख रुपये की मांग की है. उनकी पॉपुलैरिटी को देखते हुए मेकर्स ने भी हामी भर दी है.
इस बार बिग बॉस के घर की लोकेशन में भी बदलाव किया गया है. बिग बॉय का नया घर मुंबई की फिल्म सिटी में स्थापित किया गया है. जबकि पहले लोनावाला में बिग बॉस का घर होता था. बिग बॉस के घर को बनाने पर भी खास ध्यान दिया गया है. सेट को बनाने में किसी भी जगह प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं हुआ है. वहीं घर की किचन पर बहुत काम किया गया है.