इस वक्त बिग बॉस 12 में काफी दिलचस्प खेल चल रहा है. बिग बॉस ने दीपक ठाकुर और शिवाशीष मिश्र के बीच कैप्टेंसी के लिए ऐसा टास्क दिया है, जिसके चलते सभी घरवालों के सीक्रेट्स सामने आ रहे हैं. आज कास्टिंग काउच को लेकर बिग बॉस के घर में टास्क के दौरान सवाल पूछा जाएगा, जिसमें दीपिका कक्कड़ इब्राहिम के इससे जुड़े कुछ सीक्रेट्स का खुलासा हो सकता है.
आज के एपिसोड में जो सवाल पूछा जाएगा वो है 'मैंने खुद को कास्टिंग काउच का शिकार होने से बचा लिया था'.
#BB12 Guess Who? pic.twitter.com/0a9q62Qjcx
— The Khabri (@TheKhbri) October 18, 2018
दरअसल, सोशल मीडिया पर बिग बॉस के घर का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें दीपिका, शिवाशीष को इससे जुड़ा हिंट देती नजर आ रही हैं. दीपिका कहती हैं- "मैं एक एक्ट्रेस हूं और मैं ‘काउच’ पर बैठी हूं." दीपिका के इस इशारे से यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि उन्होंने खुद को कास्टिंग काउच का विक्टिम होने से बचाया है. अब दीपक और शिवाशीष में से इस सवाल का सही जवाब कौन देगा यह देखना दिलचस्प होगा.
casting couch hint dipika pic.twitter.com/PJfjV8ugDD
— Bigg Boss Fever (@BiggBossFever) October 18, 2018
बता दें कि दीपक और शिवाशीष के बीच कैंप्टेंसी टास्क के लिए गुरुवार रात के शो में जंग शुरू हो गई. दोनों के सामने बिग बॉस कई ऐसे खुलासे करते हैं जो घर में मौजूद कंटेस्टेंट से जुड़े हुए हैं.
पिछले एपिसोड में 4 सदस्यों के सीक्रेट्स सामने आ चुके हैं. दीपक और शिवाशीष ने 2 सीक्रेट्स का सही अंदाजा लगाया था. इसी बीच सुरभि और श्रीसंत एक बार फिर से एक दूसरे के ऊपर चीखते-चिल्लाते नजर आए.