बिग बॉस 11 में कंटेस्टेंट के लिए एक ट्विस्ट रखा गया है. शो में एक बार फिर से पड़ोसी एंट्री करने वाले हैं लेकिन इस बार कोई सेलिब्रेटी या कॉमनर नहीं बल्कि कंटेस्टेंट्स के घरवाले पड़ोसी बनकर आने वाले हैं.
बिग बॉस के ट्विटर हैंडल में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें सभी कंटेस्टेंट के घरवाले पड़ोसी बनकर एंट्री ले रहे हैं.
Gharwalon ke rishtedaar aa rahe hai padosi bann kar! Stay tuned to this space to find out more! #BB11 pic.twitter.com/8AC0deXO2Q
— COLORS (@ColorsTV) December 25, 2017
सबसे पहले घर में एंट्री होती है बंदगी की जिसे देखकर पुनीश कहते हैं कि मैं आज ही इसे याद कर रहा था. घर में एक और एंट्री होती है सबको ऐसा लगता है कि ये हितेन हैं लेकिन जैसा ही चेहरा सामने आता है वो शिल्पा के ब्रदर निकलते हैं.
Bigg boss से बाहर अर्शी ने नहीं छोड़ा हितेन का पीछा, डिनर का प्लान
उसके बाद लव, प्रियांक, आकाश और विकास की मम्मी पड़ोसी बनकर घर में एंट्री लेते हैं. वहीं हिना के ब्रायफ्रेंड रॉकी भी शो में फिर एकबार नजर आने वाले हैं.
Bigg Boss: नॉमिनेट हुए ये दो कंटस्टेंट, कौन होगा घर से बेघर?
बता दें कि घर में वीकेंड वार के बाद घर में लग्जरी बजट का टास्क रखा गया है. घर के गॉर्डन एरिया को एक नए टास्क के लिए तैयार किया गया है जिसमें में एक छोटे से बॉक्स में हर सदस्य को 42 मिनट तक का टाइम स्पेंड करना है और जो इस टास्क को बेहतर तरीके से करेगा वो नॉमिनेशन से बच जाएगा.

खबरों कि मानें तो इस लग्जरी बजट टास्क में लव त्यागी और प्रियांक शर्मा नॉमिनेशन में आ गए हैं.