बिग बॉस के घर में अब टॉप फाइव कंटेस्टेंट बचे हुए हैं. इसी बीच घर में अकेली पड़ चुकीं हिना खान को लव त्यागी और प्रियांक शर्मा को याद करके रोता देखा गया. लव और प्रियांक के बेड के पास जाकर हिना अपने दोस्तों को याद करते हुए रो देती हैं.
बिग बॉस के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें हिना अपने दोस्तों के बेड के पास जाकर बोलती हैं कि मैं तुम दोनों को बहुत मिस कर रही हूं. दोनों मुझसे लड़कर घर से बाहर गए हो. प्रियांक ने मुझे उतना हर्ट नहीं किया जितना दुख मुझे लव ने दिया है.
हिना खान ने उतारी शिल्पा के मराठी फैंस की नकल, ट्विटर पर फिर लगी क्लास
.@eyehinakhan misses her friends, Luv Tyagi and @ipriyanksharmaa's presence in the #BB11 house. #BBUnseenAction pic.twitter.com/bzGHpXRJcb
— Bigg Boss (@BiggBoss) January 9, 2018
फिर आगे हिना कहती हैं कि तुम दोनों मुझे वोट करना ताकि जीत मेरी हो. इतना कहती हुए हिना रो पड़ती है.
बता दें कि पिछले हफ्ते बिग बॉस ने वोटिंग लाइन्स बंद कर दी थी और मॉल में लाइव वोटिंग के जरिए एलिमिनेशन की प्रक्रिया पूरी हुई थी. दरअसल, चारों नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स को मुंबई के एक मॉल में ले जाया गया था. वहां कंटेस्टेंट्स को मॉल में मौजूद लोगों से वोट मांगना था.
शिल्पा के सपोर्ट में आए एक्स बॉयफ्रेंड, कहा- उनकी बहुत इज्जत करता हूं
बिग बॉस 11 से लव त्यागी बाहर हो गए हैं. पिछले हफ्ते घर से बाहर जाने के लिए हिना खान, विकास गुप्ता, शिल्पा शिंदे और लव त्यागी नॉमिनेटेड थे. शिल्पा को सबसे ज्यादा वोट्स मिले हैं. उन्हें 660 वोट्स, हिना को 446 वोट्स, विकास को 428 वोट्स और लव को 393 वोट्स मिले. चारों ने अपने वोट्स की गिनती खुद की.