मनवीर गुर्जर ने आखिरकार इस बात को मान ही लिया है कि वे शादीशुदा हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा है कि उनकी शादी बिग बॉस के घर में जाने से पहले ही हो गई थी.
बिग बॉस के घर से बाहर आते ही अस्पताल पहुंचे मनवीर गुर्जर
चूंकि मनवीर इस समय स्वस्थ नहीं हैं और वे अस्पताल में भर्ती हैं इसलिए उन्होंने वहीं एक इंटरव्यू में यह बात स्वीकारी है.
आप भी देखें VIDEO
#Manveer's clarification on his marriage
— Lokesh Gurjar (@lokeshgurjarr) February 3, 2017
🔁RT https://t.co/Ar5U43yae9#BB10WinnerManveer #ManveerGurjar @imanveergurjar @manveergurjarr pic.twitter.com/do7KPCsGZ8
इसमें मनवीर ने कहा है कि उनके शादीशुदा होने या ना होने से बिग बॉस के फॉरमेट में कोई असर नहीं पड़ता. मैंने ये बात इसलिए छिपाई क्योंकि मेरी पत्नी से मेरे रिश्ते खराब चल रहे थे. उन्होंने ये भी कहा परिवार के दबाव में 2014 में शादी तो की पर वह सक्सेसफुल नहीं रही है.
घर लौटे 'बिग बॉस' के विनर मनवीर
उन्होंने ये भी कहा कि वे पिछले डेढ़ साल से अपनी पत्नी से अलग रह रहे हैं. अब जब मैं बिग बॉस जीतकर आया हूं तो उसके परिवार वालों ने उसे यहां लाकर छोड़ दिया है. आगे जो भी होगा वो लोगों को बताएंगे.
जानें कैसे हैं बिग बॉस 10 जीतने वाले मनवीर गुर्जर
गौरतलब है कि अभी तक मनवीर ये कहते रहे हैं कि उनकी शादी नहीं हुई है और जो भी खबरें उनकी शादी को लेकर आ रही हैं वे सभी अफवाह हैं.