scorecardresearch
 

Bigg Boss 08: घर में आएगा नया सदस्य

बिग बॉस के घर का पांचवा दिन भी मजेदार रहने वाला है. घर में किचन खुलने के बाद से ही विवादों का पिटारा खुल गया है. जानें आज क्या-क्या होगा:

Advertisement
X
बिग बॉस के घर का चौथा दिन
बिग बॉस के घर का चौथा दिन

बिग बॉस के घर का पांचवा दिन भी मजेदार रहने वाला है. घर में किचन खुलने के बाद से ही विवादों का पिटारा खुल गया है. जानें आज क्या-क्या होगा:

किचन पर बवाल
प्रणीत किचन को लेकर कुछ ज्यादा सयानपन दिखाने लगते हैंऔर किचन के मामले में कुछ ज्यादा हस्तक्षेप करने लगते हैं. यह बात घर के बाकी सदस्यों को रास नहीं आती है. सुबह-सुबह ही उसकी गौतम के साथ किचन को लेकर लड़ाई हो जाती है. प्रणीत की यह बात डियांड्रा को भी पसंद नहीं आती है.

सीक्रेट सोसायटी में भी दरार
दूसरी ओर, बिग बॉस सीक्रेट सोसायटी के सदस्यों को एक टास्क देते हैं, जिसमें से उन्हें अपने में से एक कमजोर सदस्य को चुनना होता है. इसके बाद तीनों की टीम में फूट पड़ जाती है. इनमें से कमजोर सदस्य को बाकी लोगों के साथ जाना होगा. नतीजा यह निकलता है हि पुनित इस्सर को जाना होगा. दीपशिखा और प्रीतम सीक्रेट सोसायटी के सदस्य बने रहेंगे. जबकि पुनित अब सारे विशेषाधिकार खो चुके हैं.

Advertisement

पुनित इस्सर की एंट्री
पुनित की एंट्री भी बढ़िया मजेदार होती है. अंधेरा कर दिया जाता है और सस्पेंस बना दिया जाता है. रक्त चरित्र के म्यूजिक के साथ पुनित की एंट्री होती है. उनका जबरदस्त स्वागत किया जाता है. पुनित घर के प्रत्येक सदस्य को महाभारत के कैरेक्टर से जोड़ते हैं. वे उपेन को अर्जुन जैसा बताते हैं तो गौतम को करण, आर्य को भीण, सुशांत को नकुल और प्रणीत को युधिष्ठिर. वे खुद को भीष्मपितामह बनाने के साथ बात खत्म करते हैं.

पहला जन्मदिन
जैसे ही रात को 12 बजते हैं, घर में पहली बार किसी सदस्य का जन्मदिन मनाए जाने का मौका आता है. जन्मदिन प्रणीत का है. प्रणीत सीक्रेट सोसायटी से अपने लगेज और बिजनेस क्लास की सुविधाओं को अपने बाकी साथियों के साथ बांटने का अनुरोध करता है, लेकिन तभी बैकग्राउंड में प्रणीत को उनकी मम्मी की आवाज सुनाई देती है औऱ सब भावुक हो जाते हैं.

Advertisement
Advertisement