scorecardresearch
 

बिग बॉस फेम प्रिंस नरूला के भाई की हादसे में मौत, 3 महीने पहले हुई थी शादी

बिग बॉस 9 के स्टार रहे प्रिंस नरूला ने अपने परिवार के एक सदस्य को खो दिया. दरअसल, कनाडा में रह रहे प्रिंस के कज‍िन रूपेश नरूला सोमवार को एक हादसे का श‍िकार हो गए और उनकी मौत हो गई.

Advertisement
X
प्रिंस नरूला और रूपेश नरूला (फाइल फोटो)
प्रिंस नरूला और रूपेश नरूला (फाइल फोटो)

बिग बॉस 9 के स्टार रहे प्रिंस नरूला ने अपने परिवार के एक सदस्य को खो दिया. दरअसल, कनाडा में रह रहे प्रिंस के कज‍िन रूपेश नरूला सोमवार को एक हादसे का श‍िकार हो गए और उनकी मौत हो गई. टेलीविजन स्टार प्रिंस नरूला अपने परिवार के इस खास सदस्य को खोने से बेहद दुखी हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक कनाडा में रह रहे उनके कजिन रूपेश नरूला की पानी में डूबने से मौत हो गई है.

वेबसाइट टेलीचक्कर के मुताबिक प्रिंस के कजिन टोरंटो में Scarborough स्थ‍ित ब्लर्फ्स पार्क बीच में कनाडा डे सेलिब्रेट कर रहे थे. इसी दौरान पानी में डूबकर उनकी मौत हो गई. नरूला परिवार के नजदीकी सूत्रों के आधार पर छपी रिपोर्ट के मुताबिक़ रुपेश अपने दोस्तों के साथ कनाडा डे सेलिब्रेट करने गया था. इस बीच नदी के तेज बहाव में वह बह गया. दुर्भाग्य से उसे तैरना नहीं आता था. रुपेश की शादी अभी तीन महीने पहले ही हुई थी.

Advertisement

रुपेश की पत्नी जुलाई में कनाडा के लिए रवाना होने वाली थी. इस दुखद घटना के बाद प्रिंस और उनकी पत्नी युविका, रुपेश के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए कनाडा निकल गए हैं.

View this post on Instagram

Suit- @corporatecollars Shoes- @asteriman Watch- @fossil Bow tie- @woodibowtie Stylist- @bidishakohli Assistant Stylist- @forummmmm Hair by- @pankaj_hair_rtist Make up- @imdattamakeupartist 📸 @kapil_khilnani

A post shared by Prince Yuvika Narula (@princenarula) on

वर्कफ्रंट की बात करें तो इन दिनों प्रिंस रोडीज रियल हीरोज में जज पैनल में शामिल हैं. उनके साथ नेहा धूपिया, रणविजय सिंह, रफ्तार, निखिल चिनप्पा, संदीप सिंह भी हैं. जल्द ही प्रिंस पत्नी युविका चौधरी के साथ नच बलिए के अपकमिंग सीजन में नजर आएंगे. यह शो 20 जुलाई से शुरू होने वाला है. नच बलिए की शूटिंग के दौरान इस खबर को जानने के बाद प्रिंस सेट पर ही इमोशनल हो गए थे. उन्होंने भारी मन से ऑडियंस को परिवार में हुए इस लॉस की जानकारी दी.

Advertisement
Advertisement