Rakhi Sawant एक लंबे समय से अपनी शादी को लेकर चर्चा में थीं. पूरा देश राखी के इस सीक्रेटिव हज्बैंड को जानना चाहता था. आखिरकार बिग बॉस में राखी ने रितेश के संग एंट्री की थी, जहां इस कपल के इक्वेशन पर कई तरह से सवाल भी उठे. दरअसल रितेश पहले से ही शादीशुदा हैं.
आजतक से बातचीत के दौरान रितेश ने यह भी खुलासा किया कि राखी के मांग में सिंदूर भरने के बाद तक उन्होंने अपनी शादी की बात राखी से छुपा रखी थी और इस बात के लिए रितेश खुद को दोषी भी मानते हैं. अपनी शादी, राखी, पहली पत्नी सभी से जुड़े सवालों पर रितेश ने खुलकर बात की है.
दर्शक आपके प्रफेशन को लेकर खासी कंफ्यूज्ड है, तो ये बता दें कि आखिर में आपका प्रफेशन क्या है?
- लोग पता नहीं मुझे क्या क्या प्रफेशन में डाल दे रहे हैं. कोई कैमरामैन कह रहा है, तो कोई क्रिएटिव पर्सन लेकिन मैं बता दूं, मैं बिहार का रहना वाला हूं. मैं बेल्जियम में रहता हूं, मेरी खुद की कंपनी है. मैं सॉफ्टवेयर प्रफेशन में हूं, जहां मेरी कंपनी आईटी, रेलवे, एयरोस्पेस में डील करती है. आप मुझे कैमरामैन बना दो, रिक्शावाला बना दो, मुझे फर्क नहीं पड़ता है. लोग मेरी इंग्लिश और एनआरआई होने का मजाक उड़ा रहे हैं लेकिन मैं जिस कंट्री में रहता हूं वहां की प्राइम लैंग्वेज डच है.
Govinda Birthday Special: गोविंदा पर किसी ने कर दिया था जादू, ऐसे शक्ति कपूर ने निकाला
राखी से आपकी शादी मान्य नहीं है. लीगल तरीके से आप आज भी अपनी पहली वाइफ से ही मैरिड हैं?
- मैं ये पूछता हूं कि अगर कोई लड़की है, जिससे मेरी शादी हुई थी और वो दो बार भाग जाए और अब उठकर कहे कि मैं पत्नी हूं, तो वो इतने सालों से कहां थी. मैंने डिवोर्स फाइल कर दिया है, जिसका प्रोसेस चल ही रहा है.अब अगर वो अगले बीस साल में मुझे मिलती ही नहीं, तो क्या मैं शादी न करूं. मैंने राखी ने ईश्वर को साक्षी मानकर पत्नी स्वीकार किया है. फ्यूचर में मैं उसी के साथ लीगल शादी कर लूंगा. डिवोर्स मिलने का इंतजार है.
स्निग्धा(पहली पत्नी) के परिवार वालों का कहना था कि वे काफी पहले डिवोर्स देना चाहती थी लेकिन आप बार-बार उन्हें इमोशनल जाल में फंसा दिया करते थे?
-अच्छा.. मैं, फैमिली चाह रही है न, तो कह दें कि कल ही डिवोर्स दे दे, मैं पूरी तरह से तैयार हूं. उसके फैमिली वालों को तो मैं बहुत कुछ कहूंगा लेकिन इसके लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस करूंगा पूरे प्रूफ और डॉक्यूमेंट के साथ. चलो मैं खराब, मेरी फैमिली खराब, मैं फाइनैंसियल कमजोर, अब आप वापस से आ गईं. क्योंकि आपका पति अभी बिग बॉस में आ गया है और पॉप्युलर हो गया है, तो आपको सारे अचीवमेंट्स चाहिए.
आपने कहा दिल्ली में स्निग्धा का कोई रिलेटिव नहीं लेकिन आप खुद उसके साथ दिल्ली में रह चुके हैं,
-मैं दिल्ली आया हूं, वहां अपने बच्चे से मिलने के लिए. इसके पीछे भी कई सारी स्टोरीज है, हालांकि मैं बिना किसी प्रूव के कुछ भी नहीं कहना चाहता हूं.
83 Film Review: रणवीर सिंह को पूरे नंबर, पहली जीत का अच्छा जश्न
राखी एक पब्लिक पर्सनैलिटी हैं, तो क्या आप अपनी निजी जिंदगी की मसलों की वजह से पब्लिक अपीयरेंस देने से बच रहे थे?
-देखिए, मेरा कभी है यह मकसद ही नहीं रहा कि मुझे पब्लिक अपीयरेंस नहीं देना है. राखी का भी करियर था, हम लोग फॉर्मल शादी करना चाहते हैं लेकिन डिवोर्स के बिना संभव नहीं है. मैं खुद भी बिजनेस को लेकर उलझा था. मुझे पता था कि जिस दिन पब्लिक अपीयरेंस होगा, तो इस तरह की चीजें आएंगी ही, यह लड़की मुझे बर्बाद करेगी ही. इन्होंने तो मुझ पर हमले भी करवा दिए हैं जिसकी एफआईआर कॉपी भी मेरे पास है. मैं लोगों से यही अपील करूंगा कि जेंडर स्पेसिफिक जज न करें.
आपने अपनी हिस्ट्री के बारे में राखी को कब बताया था?
- मैंने राखी से शादी करने के बाद अपने हालातों से वाकिफ करवाया है. उसे पहले से कुछ भी बातें पता नहीं थी.
यह तो और भी गलत है. कहा जा सकता है कि आपने राखी को चीट किया है?
- हां, तो मैं राखी ने फॉर्मली शादी कब की है. देखिए मेरी बीवी शादीशुदा होकर किसी के साथ भाग सकती है, तो क्या मैं इतना भी नहीं कर सकता कि जिसको मैं पसंद आऊं और उससे शादी करने का वचन दूं. मैंने जो भी राखी के साथ किया है, उसके लिए मैं दोषी हूं. हालांकि राखी ने बाद में इस बात को समझा है. हमारे बीच सबकुछ क्लीयर हो गया है, अब उन्होंने मुझे मेरे पास्ट के साथ स्वीकार किया है. मेरा और राखी का रिलेशनशिप अटूट है, मुझे नहीं लगता कि उस पर किसी बात का असर पड़ेगा.
बिग बॉस के दौरान आप बहुत ही वॉयलेंट नजर आए, फैंस तो कहने लगे कि राखी ने गलत लड़का चुन लिया?
- मैं वहां यही स्ट्रैटेजी के साथ गया था. मेरा प्लान ही यही था कि मैं एंटी रहूंगा ताकि मेरे और राखी के बीच लड़ाई हो. लव एंगल तो पहले से ही शो पर है, तो मैं अलग लगने की कोशिश की थी. हालांकि यह मुझपर ही भारी पड़ गया है. राखी के फैंस मुझसे नाराज हो गए और अब जनता के सामने अग्रेसिव पर्सनैलिटी बन गई. इसमें पहली वाइफ ने भी बेचारी बनकर मुझे और निगेटिव कर दिया है.
जो आपकी निगेटिव पर्सनैलिटी उभर कर आई, तो उसे कैसे ठीक करेंगे?
- मैं सारी प्रूफ के साथ पर्दाफाश करूंगा. मैं प्रेस कॉन्फ्रेंस रखने वाला हूं, जहां सबकुछ ठीक हो जाएगा. तब जनता को पता चलेगा कि ये लोग क्या हैं.
बिग बॉस में एंट्री के बाद आगे की स्ट्रैटेजी क्या होगी.
- मैं एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को आगे भी एक्स्प्लोर करना चाहूंगा और यहीं रहना चाहता हूं.