
भारती सिंह के जोक्स पर हंसी किसे नहीं आती, लेकिन इस बार भारती का एक जोक उनके लिए मुसीबत बन गया है. दाढ़ी मूंछ को लेकर कॉमेडियन के कमेंट का जमकर विरोध हो रहा है.
भारती ने अपने एक शो में दाढ़ी-मूंछों पर एक जोक किया था, जिसपर सिख समुदाय के लोग आपत्ति जता रहे हैं और उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. अब इस मामले को लेकर अमृतसर सिख संघटनों द्वारा भारती सिंह के खिलाफ प्रदर्शन किया गया है. मामला बढ़ने के बाद भारती ने हाथ जोड़कर सिख समुदाय से माफी भी मांगी है लेकिन ये मामला यहीं थमता नहीं दिख रहा है.

भारती के खिलाफ दर्ज होगी FIR
जानकारी के मुताबिक, दाढ़ी-मूंछों पर भारती सिंह की टिप्पणी पर एसजीपीसी कॉमेडियन के खिलाफ FIR दर्ज करवाएगी. भारती के दाढ़ी-मूंछों पर टिप्पणी करने पर सिख संगठन उनसे काफी नाराज हैं. मोहनी पार्क में भारती सिंह का पुराना घर है. वहीं एसजीपीसी द्वारा साफ कह दिया गया है कि वह भारती सिंह पर एफआईआर दर्ज करवाएगी.
एसजीपीसी के प्रवक्ता का कहना है कि भारती सिंह की टिप्पणी पर सिख समुदाय के लोग काफी गुस्से में हैं. ऐसे में SGPC सिखों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में कॉमेडियन भारती सिंह के खिलाफ आपराधिक शिकायत दर्ज करेगी.

Bharti Singh ने हाथ जोड़कर मांगी माफी, दाढ़ी-मूंछों पर कमेंट करना पड़ा महंगा
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, भारती के एक कॉमेडी शो में टीवी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन गेस्ट के तौर पर नजर आई थीं. जैस्मिन से मस्ती मजाक में भारती कहती दिखीं- दाढ़ी-मूंछ क्यों नहीं चाहिए. दूध पीने के बाद दाढ़ी मुंह में डालों तो सेवइयों का टेस्ट आता है. मेरी काफी सारी फ्रेंड्स जिनकी अभी शादी हुई है वो सारा दिन दाढी-मूंछ से जुएं निकालने में बिजी रहती हैं. दाढ़ी-मूंछों पर भारती की इस टिप्पणी पर ही पूरा विवाद हो रहा है.
यहां देखें भारती सिंह का वायरल वीडियो, जिसपर शुरू हुआ विवाद
ਅੰਮ੍ਰਿਤਸਰ ਦੀ ਪਵਿੱਤਰ ਧਰਤੀ ਦੀ ਜਮਪਲ ਭਾਰਤੀ ਵਲੋ ਕੀਤੀ ਗਈ ਬਕਵਾਸ ਸੁਣ ਲਵੋ
— ਕੌਰ ਪੰਜਾਬਣ (@SikhRaj98) May 14, 2022
ਇਸਨੂੰ ਜੁੱਤੀਆਂ ਦੀ ਲੋੜ ਹੈ 😡
ਲਾਹਨਤ ਤੇਰੇ ਤੇ 🤬 @bharti_lalli pic.twitter.com/fZN1lGhqFf
अपनी टिप्पणी पर भारती ने मांगी माफी
भारती सिंह ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर करके अपनी टिप्पणी पर माफी मांगी है. भारती ने कहा- मेरा एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है और लोग मुझे भेजकर पूछ रहे हैं कि आपने दाढ़ी-मूंछ के बारे में मजाक उड़ाया है. मैं वो वीडियो दो दिन से बार-बार देख रही हूं और आपसे भी कहूंगी कि आप भी वो वीडियो देखो.
भारती ने आगे कहा- मैंने कभी भी किसी धर्म या किसी जाति के बारे में नहीं बोली कि इस धर्म के लोग दाढ़ी रखते हैं और ये प्रॉब्लम होती है. पंजाबी के लिए नहीं बोला है कि वो दाढ़ी रखते हैं और परेशानी होती है. मैं जनरल बोल रही थी. कॉमेडी कर रही थी अपनी दोस्त के साथ. दाढ़ी-मूंछे तो आज कल हर कोई रखता है. लेकिन अगर मेरी बात से किसी भी धर्म के लोगों को दुख पहुंचा है तो मैं हाथ जोड़कर माफी मांगती हूं. मैं खुद पंजाबी हूं. मैं अमृतसर में पैदा हुई हूं. मैं पंजाब का मान पूरा रखूंगी और मुझे गर्व है कि मैं पंजाबी हूं.
भारती बोलीं- हर्ट हुआ हो तो माफ कर दो...
अपने वीडियो के साथ भारती ने कैप्शन में लिखा है- मैं कॉमेडी करती हूं लोगों को खुश करने के लिए, ना कि किसी का दिल दुखाने के लिए. अगर मेरी किसी बात से कोई हर्ट हुआ हो तो माफ कर देना अपनी बहन समझकर.
मजाक में किया गया भारती सिंह का कमेंट उनके लिए बड़ी परेशानी बनता जा रहा है. भारती ने अपनी टिप्पणी पर माफी तो मांग ली है, लेकिन फिर भी ये विवाद थमने के बजाए और बढ़ रहा है.