scorecardresearch
 

जब सलमान ने दिया था कि भाबीजी... फेम 'विभूती' को बिग बॉस ऑफर!

खुद आसिफ ने बताया है कि सलमान खान की तरफ से उन्हें शो के चौथे सीजन का हिस्सा बनने का मौका दिया गया था. लेकिन मैं बिल्कुल भी इंट्रेस्टेड नहीं था. ये सब करना मेरे बस में नहीं.

Advertisement
X
आसिफ शेख
आसिफ शेख

दर्शकों के फेवरेट कॉमेडी शो भाबीजी घर पर हैं में विभूती नारायण मिश्रा का रोल अदा करने वाले आसिफ शेख की एक्टिंग का हर कोई दीवाना है. उनकी बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग किसी से नहीं छिपी है और उनके टैलेंट ने उन्हें फिल्मों से लेकर टीवी तक, हर जगह जबरदस्त सफलता दिलाई है. लेकिन ये बात कम ही लोगों को पता है कि आसिफ शेख के पास देश के सबसे बड़े रियलिटी शो बिग बॉस का हिस्सा बनने का भी मौका था.

भाबीजी के विभूती को बिग बॉस ऑफर

खुद आसिफ ने बताया है कि सलमान खान की तरफ से उन्हें शो के चौथे सीजन का हिस्सा बनने का मौका दिया गया था. इस बारे में एक न्यूज पोर्टल को आसिफ ने बताया है- जब सलमान खान ने बिग बॉस का सीजन 4 होस्ट किया था, तब उन्होंने मुझसे पूछा था अगर मैं इसका हिस्सा बनना चाहता हूं. लेकिन मैं बिल्कुल भी इंट्रेस्टेड नहीं था. ये सब करना मेरे बस में नहीं.

सलमान खान की तारीफ में क्या कहा?

वैसे उसी इंटरव्यू में आसिफ से पूछा गया था कि सलमान खान और गोविंदा में से कौन ज्यादा बेहतरीन कॉमेडी करता है, किसका सैंस ऑफ ह्यूमर ज्यादा अच्छा रहा है, इस पर आसिफ ने साफ कहा है कि गोविंदा की कॉमिक टाइमिंग शानदार रही है, लेकिन सलमान खान से बड़ा प्रैंकस्टर उन्होंने आज से पहले कभी नहीं देखा है. उनकी नजरों में सलमान खान का मजाकिया अंदाज हमेशा हंसने पर मजबूर करता है.

Advertisement

सीरियल में नया ट्विस्ट

सीलियल भाबीजी घर पर हैं की बात करें तो इसमें हाल ही में सबसे बड़ा ट्विस्ट आया है. सौम्या टंडन के शो छोड़ने के बाद अब नेहा पेंडसे ने बतौर नई अनीता भाभी शो में एंट्री ली है. उनके लुक तो पहले ही ट्रेंड कर गए थे, अब उनका काम भी दर्शकों को पसंद आ रहा है. वे सौम्या टंडन की तुलना में इस किरदार को क्या खास दे पाती हैं, ये अपकमिंग एपिसोड्स में साफ हो जाएगा. वैसे सौम्या टंडन से पहले शिल्पा शिंदे ने भी इस शो को अलविदा कह दिया था. उस समय शुभांगी अत्रे ने उन्हें रिप्लेस किया था.

Advertisement
Advertisement