scorecardresearch
 

भाबी जी घर पर हैं की गोरी मेम का विभूति संग डांस वीडियो Viral

भाबी जी घर पर हैं कि अनीता भाभी और विभूति जी ने रवीना और गोविंदा के गाने पर लगाए ठुमके.

Advertisement
X
सौम्या टंडन और रोहिताश गौड़
सौम्या टंडन और रोहिताश गौड़

भाबी जी घर पर हैं टीवी शो में विभूति नारायण का गोरी मेम संग रोमांस दर्शकों को ठहाके लगाने पर मजबूर कर देता है. विभूति जी को अनीता भाभी उर्फ सौम्या टंडन के साथ डांस करने का मौका मिला है. ये जोड़ी रवीना-गोविंदा के फेमस गाने 'अखियों से गोली मारे' पर थि‍रकती नजर आ रही है. सौम्या ने इस डांस सीक्वेंस की शूटिंग का वीडियो भी इंस्टा पर शेयर किया है.

'भाबी जी घर पर है' की इस एक्ट्रेस को मिला नया शो, नए अवतार में होगी एंट्री

भाबी जी घर पर है के एक्टर रोहिताश गौड़ और सौम्या टंडन को 'अखि‍यों से गोली मारे' गाने पर मजेदार परफॉर्मेंस करते देखा जा सकता है. सौम्या टंडन द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में वह बेहतरीन नजर आ रही हैं. और इस बार विभूति जी भी नए और यंग लुक में गाविंदा स्टाइल में जच रहे हैं.

Advertisement

Our craziness. Govinda and Raveena apologies to even attempt this song.

A post shared by Saumya Tandon (@saumyas_world_) on

अनीता भाभी ने खोला राज, उनको विभूति नहीं ये पसंद है...

Getting ready for Raveena Govinda dance performance on stage. Wacky, crazy, funny. Pls ignore the horrible surroundings in the picture. Happy to be wacky , Day 55, #100HappyDaysWithSaumya

A post shared by Saumya Tandon (@saumyas_world_) on

सौम्या टंडन ने इस गाने पर परफॉर्म करने को लेकर एक्ट्रेस रवीना टंडन और गोविंदा से माफी भी मांगी है. हालांकि गौरी मेम और विभूति की ये परफॉर्मेंस अगर रवीना और गोविंदा देखते हैं तो वह जरूर चकित रह जाएंगें. दोनों ही बेहतरीन अंदाज में रवीना और गोविंदा के कॉमिक रोमांस को फिर से ताजा करते नजर आ रहे हैं. यहां तक कि फैन्स इस वीडियो को लेकर ये तक कमेंट कर रहे हैं कि उन्होंने ये डांस रवीना और गोविंदा से भी बेहतर परफॉर्म कि‍या .

Advertisement
Advertisement