भाबी जी घर पर हैं टीवी शो में विभूति नारायण का गोरी मेम संग रोमांस दर्शकों को ठहाके लगाने पर मजबूर कर देता है. विभूति जी को अनीता भाभी उर्फ सौम्या टंडन के साथ डांस करने का मौका मिला है. ये जोड़ी रवीना-गोविंदा के फेमस गाने 'अखियों से गोली मारे' पर थिरकती नजर आ रही है. सौम्या ने इस डांस सीक्वेंस की शूटिंग का वीडियो भी इंस्टा पर शेयर किया है.
'भाबी जी घर पर है' की इस एक्ट्रेस को मिला नया शो, नए अवतार में होगी एंट्री
भाबी जी घर पर है के एक्टर रोहिताश गौड़ और सौम्या टंडन को 'अखियों से गोली मारे' गाने पर मजेदार परफॉर्मेंस करते देखा जा सकता है. सौम्या टंडन द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में वह बेहतरीन नजर आ रही हैं. और इस बार विभूति जी भी नए और यंग लुक में गाविंदा स्टाइल में जच रहे हैं.
Our craziness. Govinda and Raveena apologies to even attempt this song.
अनीता भाभी ने खोला राज, उनको विभूति नहीं ये पसंद है...
सौम्या टंडन ने इस गाने पर परफॉर्म करने को लेकर एक्ट्रेस रवीना टंडन और गोविंदा से माफी भी मांगी है. हालांकि गौरी मेम और विभूति की ये परफॉर्मेंस अगर रवीना और गोविंदा देखते हैं तो वह जरूर चकित रह जाएंगें. दोनों ही बेहतरीन अंदाज में रवीना और गोविंदा के कॉमिक रोमांस को फिर से ताजा करते नजर आ रहे हैं. यहां तक कि फैन्स इस वीडियो को लेकर ये तक कमेंट कर रहे हैं कि उन्होंने ये डांस रवीना और गोविंदा से भी बेहतर परफॉर्म किया .