scorecardresearch
 

'बेइंतहा' की प्रीतिका बोलीं, फिल्‍म से ज्‍यादा सीरियल करना मुश्किल

टेलीविजन धारावाहिक 'बेइंतहा' में प्रमुख भूमिका निभा रहीं अभिनेत्री प्रीतिका राव को अपने धारावाहिक के प्रभाव पर यकीन नहीं हो रहा है. वह कहती हैं कि उनका किरदार 'आलिया' उनके कंधों पर आई एक गंभीर जिम्मेदारी है.

Advertisement
X
प्रीतिका रॉय
प्रीतिका रॉय

टेलीविजन धारावाहिक 'बेइंतहा' में प्रमुख भूमिका निभा रहीं अभिनेत्री प्रीतिका राव को अपने धारावाहिक के प्रभाव पर यकीन नहीं हो रहा है. वह कहती हैं कि उनका किरदार 'आलिया' उनके कंधों पर आई एक गंभीर जिम्मेदारी है.

प्रीतिका ने कहा, 'मैंने जब यह भूमिका निभाने का प्रस्ताव स्वीकारा तो जानती थी कि मैं कोई विशेष कदम रख रही हूं. मुझे कथानक और आलिया के किरदार का साहस और उसकी सामाजिक चिंताएं पसंद आईं.'

उन्होंने कहा, 'लेकिन मैंने कभी कल्पना नहीं की थी कि आलिया हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान के साथ-साथ इंग्लैंड और स्पेन के अलावा दुनियाभर की मुस्लिम लड़कियों के लिए एक रोल मॉडल बन जाएगी.'

प्रीतिका, बॉलीवुड अभिनेत्री अमृता राव की छोटी बहन हैं. इस धारावाहिक की कहानी एक मुस्लिम परिवार के इर्दगिर्द घूमती है.

प्रीतिका का कहना है कि फिल्म के बजाय एक धारावाहिक में काम करना ज्यादा कठिन है. प्रीतिका को 'बेइंतहा' मिलने की भी एक अलग ही कहानी है. उन्होंने बताया, 'मैं एक मॉडल थी और उसमें बहुत सफल रही. मेरा पहला विज्ञापन बच्चन साहब के साथ था. यह कैडबरी चॉकलेट का विज्ञापन था. मैं उस वक्त बच्ची थी.'

Advertisement

प्रीतिका ने कहा, 'मैं एक उत्पाद को कितनी देर पकड़ती और कब तक कैमरे को देखकर मुस्कुराती? मैंने तमिल, तेलुगू और कन्नड़ में कुछ फिल्में कीं. उसके बाद पटकथा लेखन में तीन माह का कोर्स करने के लिए न्यूयॉर्क चली गई.'

न्यूयॉर्क से लौटने के बाद उनके पास टेलीविजन प्रस्तावों का ढेर लग गया. प्रीतिका कहती हैं कि बाकी लोगों की तरह ही उनकी बहन अमृता भी उनके धारावाहिक का लुत्फ उठाती हैं.

उन्होंने कहा, 'अमृता मेरे लिए बहुत खुश हैं. वह अन्य लोगों की तरह ही टेलीविजन की पहुंच और दर्शकों की तादाद से वाकिफ हैं. 'बेइंतहा' रोजाना लाखों घरों में देखा जाता है. मुझे बहुत खुशी होती है.'

Advertisement
Advertisement