बिग बॉस 15 शो भले ही अपने फिनाले की ओर बढ़ रहा है. लेकिन शो में कंटेस्टेंट्स के बीच की लड़ाइयां हर गुजरते दिन के साथ इंटेंस हो रही हैं. हर हफ्ते वीकेंड का वार एपिसोड में घरवालों को कुछ ऐसे टास्क दिए जाते हैं, जिसमें कंटेस्टेंट्स खुलकर एक दूसरे पर अपनी भड़ास निकालते हुए नजर आते हैं. आज रविवार के एपिसोड में भी कुछ ऐसा ही नजर आने वाला है.
बिग बॉस के घर में बीच पार्टी
गोविंदा के अलावा आज शो में सनी लियोनी और सिंगर कनिका कपूर भी अपनी एंट्री से धमाल मचाएंगे. रविवार के एपिसोड में सलमान खान के शो में कई गेस्ट शिरकत करेंगे और कंटेस्टेंट्स संग खूब मस्ती करेंगे. बिग बॉस के घर में एंट्री करके सनी लियोनी और कनिका कपूर घर को बीच में बदल देंगी और घरवाले भी बीच लुक में बीच पार्टी करते हुए नजर आएंगे.
घरवालों ने एक दूसरे पर की इल्जामों की बारिश
सनी और कनिका ने घरवालों को एक टास्क दिया. इस टास्क में घरवालों को ड्रिंक पर लिखे टाइटल के हिसाब से एक घरवाले को चुनकर उसपर वो ड्रिंक फेंकनी है और उसका कारण भी बताना है. प्रोमो में देख सकते हैं कि प्रतीक 'लल्लू' जूस तेजस्वी के ऊपर फेंकते हैं और कहते हैं-इन्हें लगता है कि यह स्मार्ट हैं, पर यह ओवर स्मार्ट हैं और इस चक्कर में यह लल्लू बन जाती हैं. इसके बाद राजीव प्रतीक पर ड्रिंक फेंकते हैं और कहते हैं कि प्रतीक किसी को बोलने नहीं देते हैं.
Bigg Boss 15 में हलचल, Tejasswi Prakash बोलीं- मैं मां बनने वाली हूं, Umar Riaz के उड़े होश!
उमर रियाज राखी सावंत पर जूस फेंककर कहते हैं- मेरी दोस्ती करण के साथ इनको भा नहीं रही है. लेकिन राखी भी पलटवार करते हुए जूस उमर पर फेंक देती हैं और कहती हैं- यह एक नंबर का झूठा है.
सनी संग सलमान की मस्ती
सलमान खान ने सनी लियोनी संग स्टेज पर खूब धमाल मचाया. पहले सनी संग डांस करने के बाद सलमान ने उनके साथ अपनी फिल्म दबंग का थप्पड़ का वाला डायलॉग भी एक मजेदार ट्विस्ट के साथ रीक्रएट किया. कुल मिलाकर शो का अपकमिंग एपिसोड काफी धमाकेदार होने वाला.