टीवी के कई शो और किरदार ऐसे होते हैं जो हमारे दिल को छू जाते हैं और फिर कोई इन डेली शोप को चाहे जितना बुरा-भला कह ले लेकिन इनकी जगह ले पाना किसी भी कॉमेडी शो या नच के बस की बात नहीं है. हाल में आई 28वें हफ्ते की BARC लिस्ट में भी इन्हीं बहू-बेटियों का कब्जा दिखा. इस बार भी कॉमेडी और रियलिटी शो अपना जलवा बिखेरने में नाकामयाब रहे.
टीवी के लेटेस्ट टॉप 5 शोज (Rural+Urban areas) की यह रही लिस्ट...
- नंबर 5: जोधा अकबर
ग्रामीण क्षेत्रों में अपनी पकड़ मजबूत बनाए हुए है ऐतिहासिक कहानी पर बना शो. तभी हर हफ्ते अपना पायदान बदलने के बाद भी यह BARC की लिस्ट में अपनी जगह पक्की किए हुए है.


- नंबर 4: साथ निभाना साथिया
गोपी की दूसरी शादी के बाद सीरियल में आ रहे नए ट्विस्ट और टर्न का मजा दर्शकों को इस शो का साथ निभाने पर मजबूर किए जा रहा है.

- नंबर 3: ये रिश्ता क्या कहलाता है
टीवी शो की लिस्ट का सबसे संस्कारी खानदान और शान औ शौकत की दुकान इस सीरियल से दर्शकों ने गहरा नाता बना लिया है. इस बार यह शो नंबर 3 पर पहुंचने में कामयाब रहा.

- नंबर 2: ये हैं मोहब्बतें
इशिता-रमन की अधूरी प्रेम कहानी अब जल्द ही पूरी होने की कगार पर है और इसी के साथ इस टीवी शो ने दर्शकों के बीच भी एक खास जगह बना ली है.

- नंबर 1: कुमकुम भाग्य
पंजाबी फैमिली ड्रामा और प्रज्ञा-अभि की खट्टी-मीठी लव स्टोरी दर्शकों के भी अपने क्रेज को बढ़ाती ही जा रही है तभी तो पिछले तीन हफ्ते से यह शो नंबर वन की पायदान पर बना हुआ है.
