scorecardresearch
 

बानी जे ने किया 120 किलो वजन उठाकर वर्कआउट, वायरल हुआ वीडियो

बानी ने अपने इंस्टा अकाउंट पर एक वीडियो अपलोड किया है जिसमें वह 120 किलो वजन उठाकर एक्सरसाइज करती नजर आ रही हैं.

Advertisement
X
बानी जे
बानी जे

एक्ट्रेस बानी जे अपनी फिटनेस का खास ख्याल रखती हैं. वो एक फिटनेस फ्रीक हैं और अपना वर्कआउट कभी मिस नहीं करतीं. शॉर्ट बालों और बेहिसाब टैटूज वाली बानी की छवि उनका नाम लेते ही आपके दिमाग में उभर आती है. बानी अपनी फिटनेस को लेकर इतनी ज्यादा पैशिनेट हैं कि हमेशा इस मामले में कुछ नया खोजने व करने की कोशिश में रहती हैं.

अब उन्होंने इंस्टाग्राम पर कुछ ऐसा पोस्ट किया है जो करने में ज्यादातर लड़कों के भी पसीने छूट जाएंगे. बानी ने अपने इंस्टा अकाउंट पर एक वीडियो अपलोड किया है जिसमें वह 120 किलो वजन उठाकर एक्सरसाइज करती नजर आ रही हैं. बानी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

LIFTLIFE.

A post shared by ⚡Lady RocknRolla ♥ (@banij) on

कैप्शन में बानी ने लिखा, "जिंदगी को उठाओ." वीडियो में हेवीवेट लिफ्ट करती बानी सुपर कूल लग रही हैं. उनके ठीक सामने उनका डॉगी बैठा हुआ है. 4 रेप्स करने के बाद बानी वेट को छोड़कर अपने डॉकी को सहलाती हैं. उनके इस वीडियो को अब तक तकरीबन एक लाख लोग देख चुके हैं.

इस सीरीज में आई थीं नजर

एक अन्य वीडियो में बानी 77 किलो का वजन कंधों पर उठाकर उनसे स्कॉट्स करती नजर आ रही हैं. बता दें कि बानी जे हाल ही में अमेजन प्राइम की सीरीज 'फोर मोर शॉट्स प्लीज' के दूसरे सीजन में नजर आईं थीं. इस सीरीज में एक्ट्रेस बोल्ड अंदाज में नजर आईं थीं. इस सीरीज का पहला सीजन भी सुपरहिट रहा है. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement