इन दिनों छत्तीसगढ़ का एक बच्चा सहदेव दिरदो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. हर जगह बस इसी बच्चे का गाया गाना बचपन का प्यार गूंज रहा है. सहदेव दिरदो की पॉपुलैरिटी को देख अब उन्हें सिंगिंग शो इंडियन आइडल के सेट पर बुलाया गया है. होस्ट आदित्य नारायण ने वीडियो शेयर किया है.
इंडियन आइडल के सेट पर दिखा बचपन का प्यार का फीवर
आदित्य नारायण ने इंडियन आइडल के सेट का एक क्लिप शेयर किया है जिसमें जज और बाकी कंटेस्टेंट्स सहदेव दिरदो के साथ बचपन का प्यार गाने पर थिरकते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो को शेयर करते हुए आदित्य नारायण ने कैप्शन लिखा- बचपन का प्यार क्यूटी सहदेव और इंडियन आइडल की टीम के साथ. ये वीडियो वायरल हो रहा है. आदित्य नारायण के एक्सप्रेशन कमाल के हैं. सभी कंटेस्टेंट्स पर बचपन का प्यार फीवर चढ़ता दिख रहा है. वीडियो में अनु मलिक, सोनू कक्कड़, मोहम्मद दानिश, अरुणिता कांजीलाला, निहार ताउरो, शनमुख प्रिया, स्याली कांबले नजर आ रहे हैं.
Super Dancer 4: शिल्पा शेट्टी की शो में वापसी नहीं, इस हफ्ते ये दो फेमस एक्ट्रेसेस आएंगी नजर
बचपन का प्यार ट्रैक का खुमार कई बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स पर चढ़ा हुआ है. इस गाने पर सेलेब्स अपने रील्स वीडियो बना रहे हैं. सहदेव दिरदो का ये ट्रैक इस कदर पॉपुलर हुआ कि वे रातोरात स्टार बन गए हैं. सहदेव को रैपर बादशाह ने अपने साथ गाने का मौका दिया है.
टोक्यो ओलंपिक: हॉकी टीम ने मेडल जीत रचा इतिहास, सितारे दे रहे बधाई
बात करें इंडियन आइडल की तो 15 अगस्त को शो का फिनाले होने वाला है. फिनाले एपिसोड को ग्रैंड बनाने की पूरी तैयारी की जा चुकी है. फिनाले एपिसोड को 12 घंटे टेलीकास्ट किया जाएगा. इंडियन आइडल का विनर कौन जीतेगा, इसे जानने की फैंस में एक्साइटमेंट बनी हुई है. सोशल मीडिया पर यूजर्स ने अभी से पवनदीप राजन और अरुणिता कांजीलाल को विनर घोषित कर दिया है.