तारक मेहता का उल्टा चश्मा में बबीता जी का रोल प्ले करने वाली मुनमुन दत्ता ने अपने करियर में लोकप्रियता इसी शो से हासिल की है. वे बबीता जी के तौर पर काफी लोकप्रिय हैं और लोगों के दिल में रहती हैं. जेठालाल संग उनकी क्यूट बॉन्डिंग को देख फैंस का भरपूर एंटरटेनमेंट होता है. मुनमुन सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं. वे फैंस के लिए अपने फोटोज और वीडियोज डालती रहती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने डांस करते हुए एक वीडियो शेयर किया है जिसपर फैंस उनकी तारीफ करते भी नजर आ रहे हैं.
मुनमुन दत्ता का धमाकेदार डांस
मुनमुन दत्ता ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे शॉर्ट्स और टॉप में नजर आ रही हैं. कैजुअल आउटफिट में वे खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने चेहरे पर मेकअप भी किया है. वे बहुत ही ताजगी से भरी रह रही हैं और जुगनू गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं. उनके मूव्स फैंस को पसंद आ रहे हैं. वीडियो देख कर साफ लग रहा है कि वे खुद भी अपने डांस को खूब एंजॉय कर रही हैं. वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'जुगनू फीवर'.
वैसे भले ही उन्हें फैंस का बहुत प्यार मिलता है मगर वे सोशल मीडिया पर ट्रोल के निशाने पर भी रह चुकी हैं. कुछ समय पहले एक जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल करने के बाद उन्हें काफी ज्यादा ट्रोल का सामना करना पड़ा था और उनके खिलाफ शिकायत भी दर्ज की गई थी. इसके बाद उन्होंने एक इमोशनल नोट लिखा था और सभी से माफी भी मांगी थी. इसके बाद हाल ही में वे तब ट्रोल हुई थीं जब शो में टपु का रोल प्ले करने वाले एक्टर राज अंदकत के साथ अफेयर की खबरें सामने आई थीं. मगर इस दफा मुनमुन काफी गुस्सा गई थीं और उन्होंने ट्रोल्स को खरी-खोटी भी सुनाई थी.
फेमस पंजाबी लोक गायिका Gurmeet Bawa का निधन, लंबे समय से थीं बीमार
13 सालों से लोगों का पसंदीदा
तारक मेहता का उल्टा चश्मा की बात करें तो ये शो काफी समय से फैंस का फेवरेट बना हुआ है. इस शो को ऑन एयर हुए 13 साल का वक्त हो चुका है और अब तक इसके 3305 एपिसोड्स आ चुके हैं. भले ही शो की कास्ट अब पहले जैसी नहीं रह गई और इस वजह से शो की टीआरपी पर भी असर पड़ा है मगर शो अब भी फैंस का फेवरेट है और लोग इसे एक अच्छा टाइमपास मानते हैं.