टेलीविजन शो 'कुछ तो है तेरे मेरे दरमियां' में मुख्य महिला किरदार निभाने वाली श्रीतमा मुखर्जी की जगह अब अभिनेत्री आशा नेगी नजर आएंगी. आशा का कहना है कि दर्शकों को शो में उनका 'तड़का' देखना चाहिए.
आशा ने अपने बयान में कहा, 'मैं शो के साथ मुख्य किरदार कोयल के तौर पर जुड़ी हूं. मुझे नहीं पता कि पहले यह किरदार किसने निभाया, लेकिन मेरे दर्शक इस शो में मेरा 'तड़का' देख सकते हैं.'
बताया जाता है कि स्टार प्लस पर आने वाले एकता कपूर के शो में मुख्य महिला किरदार को कम टेलीविजन रेटिंग प्वाइंट (टीआरपी) के कारण बदल दिया गया.
जमशेदपुर पर आधारित शो अलग-अलग पृष्ठभूमि के तीन दोस्तों के बारे में है.
इनपुट: IANS