scorecardresearch
 

पर्दे पर राम बनना नहीं आसान, एक्टर्स ने छोड़ी स‍िगरेट-नॉनवेज, फ‍िर निभाया रोल

स्क्रीन पर भगवान राम का रोल निभाना किसी भी एक्टर के लिए आसान नहीं रहा. क्योंकि राम शब्द और इस किरदार से लोगों की आस्था जुड़ी है. इसलिए एक्टर्स को राम बनने के लिए अपने आचरण में भी परिवर्तन लाने पड़े हैं. चाहे वो अरुण गोविल हो या रणबीर कपूर, राम का रोल निभाने क लिए एक्टर्स ने क्या-क्या किया है?

Advertisement
X
अरुण गोविल-प्रभास-गुरमीत चौधरी
अरुण गोविल-प्रभास-गुरमीत चौधरी

इस वक्त अयोध्या में राम लला को देखने वालों को रेला लगा हुआ है. भक्त बस अयोध्या जाने को बेताब हैं. राम की मह‍िमा ही ऐसी है कि सब वहां ख‍िंचे चले जा रहे हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि सालों से रामायण फिल्मों और टीवी शोज की कहानियों का अहम हिस्सा रही लेकिन जो एक्टर राम बने उन्होंने इस रोल के लिए कई त्याग भी किए.  

लेकिन मर्यादा पुरुषोत्तम राम का रोल निभाना किसी भी एक्टर के लिए कभी आसान नहीं रहा. क्योंकि राम शब्द और इस किरदार से लोगों की आस्था जुड़ी है. इसलिए एक्टर्स को राम बनने के लिए अपने आचरण में भी परिवर्तन लाने पड़े हैं. चाहे वो अरुण गोविल हो या प्रभास, भगवान राम का रोल निभाने क लिए एक्टर्स ने क्या-क्या किया है? जानते हैं...

अरुण गोविल ने छोड़ी सिगरेट, ठुकराए कई ऑफर
रामानंद सागर की रामायण में राम बनकर अरुण गोविल ने ऐसी फेम पाई, जिसके लिए एक्टर्स तरसते हैं. प्रभु राम का किरदार उन्होंने ना सिर्फ निभाया बल्कि जिया भी. उनके आचरण को फॉलो किया. तभी तो अरुण में कईयों को राम दिखते हैं. सालों बाद भी अरुण को भगवान का रूप समझकर लोग उनके पैर छूते हैं. इस कद पर पहुंचने के लिए अरुण ने काफी त्याग भी किए. उन्हें सिगरेट की तलब थी. लेकिन जब एक फैन ने सिगरेट पीने पर टोकते हुए कहा- हम तो तुम्हें भगवान समझते हैं और तुम यहां बैठकर सिगरेट पी रहे हो? फैन की वो बात एक्टर की इस कदर चुभी कि उन्होंने आजीवन सिगरेट छोड़ दी.

Advertisement

राम के रोल ने अरुण को फेम तो दिलाया. लेकिन उन्हें सालों तक अपनी इस इमेज को बनाए रखना पड़ा. वो राम के रोल में टाइपकास्ट हो गए थे. किसी और रोल में फैंस उन्हें नहीं देखना चाहते थे. मैगजीन फोटोशूट के वो ऑफर्स उन्हें ठुकराने पड़े, जो राम की छवि के खिलाफ थे. रामायण शो करने के बाद वो आध्यात्मिक हो गए थे.

गुरमीत चौधरी ने नहीं कटवाए बाल
गुरमीत चौधरी को सीरियल रामायण (2008) से फेम मिला. लेकिन क्या आप जानते हैं एक्टर को अपनी आंखों की वजह से ये रोल मिला था. शो के प्रोड्यूसर आनंद सागर किसी ऐसे एक्टर को चाहते थे जिसके कमल नयन हो. रोल मिलने के बाद गुरमीत ने अपने बाल डेढ़ साल तक लंबे किए. वो जंक फूड से दूर रहे. सेट पर घर का खाना खाते थे.

प्रभास बने वेजिटेरियन
फिल्म आदिपुरुष चाहे लोगों को पसंद नहीं आई, लेकिन इस मूवी में राम बनने के लिए प्रभास ने पूरी मेहनत की थी. एक्टर के फिल्ममेकर फ्रेंड ने एक इंटरव्यू में बताया था कि एक्टर ने फिल्म पूरी होने तक साधु जैसा जीवन जिया था. उस दौरान एक्टर ने शराब और नॉन वेज खाना छोड़ दिया था. प्रभास के वेजिटेरियन बनने पर उनकी मां अपसेट हुई थीं. एक्टर ने रॉक क्लाइम्बिंग, किक-बॉक्सिंग, घुड़सवारी, तलवारबाजी सीखी. अपनी फिजिकल अपीयरेंस पर भी काम किया.

Advertisement

रणबीर कपूर ने छोड़ा नॉनवेज
अटकलें हैं डायरेक्टर नितेश तिवारी भी रामायण बना रहे हैं. उन्होंने राम के रोल में रणबीर कपूर को कास्ट किया है. अभी ये कंफर्म नहीं किया गया है. खबरें हैं राम का रोल करने के दौरान एक्टर शराब और नॉनवेज छोड़ेंगे. वो भगवान श्रीराम की तरह प्योर फील करना चाहते हैं. रणबीर वाइल्ड और लेट नाइट पार्टीज में नहीं जाएंगे. देखना होगा रणबीर के राम बनने में कितनी सच्चाई है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement