द कपिल शर्मा शो में बतौर जज नजर आने वाली सेलेब्रिटी अर्चना पूरण सिंह ने लंबे वक्त तक टीवी और फिल्मों में काम किया है. अर्चना फिलहाल द कपिल शर्मा शो में बतौर जज नजर आती हैं लेकिन इससे पहले भी वह कई रियलिटी टीवी शोज में जज की भूमिका निभा चुकी हैं. उनकी पर्सनैलिटी और हंसने के अंदाज को लेकर कपिल कई बार अर्चना की टांग खींचते नजर आते हैं.
अर्चना पूरण सिंह सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और लॉकडाउन के दौरान उन्होंने अपने घर के ढेरों वीडियो शेयर किए जो कि जमकर वायरल हुए. अर्चना अपने वर्क फ्रंट के अलावा अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी चर्चा में रहती हैं. अर्चना और उनके पति परमीत सेठी की साल 1992 में लव मैरिज हुई थी जिसके किस्से अर्चना खुद कई बार कपिल शर्मा के दौरान सुना चुकी हैं.
कम लोग इस बात से वाकिफ हैं कि अर्चना और परमीत ने घर से भागकर शादी की थी. एक्ट्रेस ने शो के एक एपिसोड में बताया कि उन दिनों सोशल मीडिया नहीं था इसलिए वो तब बहुत आसानी से ये चीजें करके निकल गए थे. एक एपिसोड जिसमें अर्चना और परमीत साथ में पहुंचे थे उसमें परमीत ने बताया कि हम घर से भागे थे और रात के 12 बजे हमने ये तय किया कि हम शादी कर लेंगे.
पंडित ने पूछा था ये सवाल
परमीत ने बताया कि रात के 12 बजे मैं पंडित ढूंढने निकला था और जब पंडित मिला तो उसे लगा कि रात के 12 बजे शादी करनी है ऐसा क्या हो गया है. परमीत ने बताया कि पंडित को शक हुआ था और उसने पूछा कि क्या लड़की बालिग है? तो परमीत ने जवाब दिया कि हां मुझसे ज्यादा बालिग है. बता दें कि अर्चना परमीत से एक साल बड़ी हैं. परमीत ने शो पर बताया था कि पंडित ने उनसे कहा था कि वह सुबह मुहूर्त निकालेंगे तब शादी करेंगे जिसके बाद दोनों ने अगले दिन सुबह शादी कर ली.