scorecardresearch
 

अनुपमा: पारितोष ने की घरवालों के साथ बदतमीजी, आखिरी वक्त पर किंजल ने लिया ये फैसला

पिछले एपिसोड में दिखाया गया कि पारितोष घरवालों पर बरस पड़ता है. अपनी हदें पार करते हुए घरवालों की इंसल्ट करता है. बा, बापूजी, मामाजी,बहन-भाई यहां तक कि अपने पापा और मां किसी को नहीं छोड़ता. सभी को खूब सुनाता है. पारितोष की बदतमीजी देख वनराज गुस्से में उसे थप्पड़ मार देता है.

Advertisement
X
अनुपमा और किंजल
अनुपमा और किंजल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अनुपमा में चल रहा हाई वोल्टेज ड्रामा
  • पारितोष ने घरवालों के साथ की बदतमीजी
  • घर छोड़कर जा रहा पारितोष

टीवी का नंबर वन शो अनुपमा हमेशा चर्चा में रहता है. शो में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. अनुपमा का बेटा पारितोष घर छोड़ने की जिद पर अड़ा है. शो में बच्चों और पेरेंट्स के बीच के आने वाले डिफरेंसेज पर फोकस किया जा रहा है. अब शुक्रवार के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि पारितोष घर छोड़कर जाने के लिए तैयार है. सामन पैक करके दरवाजे पर पहुंच जाता है, लेकिन आखिर वक्त पर किंजल साथ जाने से मना कर देती है. 

पारितोष ने की घरवालों के साथ बदतमीजी
पिछले एपिसोड में दिखाया गया कि पारितोष घरवालों पर बरस पड़ता है. अपनी हदें पार करते हुए घरवालों की इंसल्ट करता है. बा, बापूजी, मामाजी,बहन-भाई यहां तक कि अपने पापा और मां किसी को नहीं छोड़ता. सभी को खूब सुनाता है. पारितोष की बदतमीजी देख वनराज गुस्से में उसे थप्पड़ मार देता है.

Indian Idol 12 की कड़ी दावेदार है अरुणिता कांजीलाल, जीत चुकी हैं ये शो

दिव्या अग्रवाल बोलीं- खतरों के खिलाड़ी में हिस्सा लेकर वरुण ने की फाइनेंशिलयी हेल्प, अब मेरी बारी

घर में पारितोष का घुटता दम
पारितोष को अब घर में सभी के साथ नहीं रहना है. वो किंजल के साथ अलग घर में अकेले जिंदगी बिताना चाहता है. यहां सभी के साथ वो तंग आ चुका है. उसका दम घुटता है. उसे घर पिंजरे की तरह लगता है. वो कई बार घर से जाने की जिद कर चुका है लेकिन किंजल की वजह से हाथ पीछे खींच लिए. लेकिन इस बार पारितोष ने पूरा मन बना लिया है. पारितोष घर छोड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है. वो किंजल को भी अपना फैसला सुना देता है कि अब वो यहां नहीं रहेगा. 

Advertisement

किंजल मजबूरन अपना सामान पैक कर लेती है, घरवालों से दोनों आशीर्वाद लेते हैं, मगर आखिरी वक्त पर किंजल जाने से मना कर देती है. अब ये देखना होगा कि आने वाले एपिसोड्स में और क्या धमाका होता है.

 

Advertisement
Advertisement